Kanpur News : CSJMU में उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, जानें वीसी ने क्या कहा...

CSJMU में उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह, जानें वीसी ने क्या कहा...
UPT | स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक।

Aug 15, 2024 14:40

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने झंडा फहराया। कुलपति ने विश्वविद्यालय...

Aug 15, 2024 14:40

Kanpur News : कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने झंडा फहराया। कुलपति ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों, शिक्षकों, सुरक्षाकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। कार्यक्रम में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव समेत सभी शिक्षक मौजूद रहे। 

आजादी के पीछे सेनानियों का अमूल्य बलिदान
कार्यक्रम की शुरुआत में विवि. के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने प्रशासनिक भवन पर तिरंगा फहराकर की। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की कोई भी बात बिना हमारे सेनानियों के प्रयास और बलिदान के पूरी नहीं हो सकती है। हम सब जो आज इस आयोजन को उत्साहपूर्वक मना रहे हैं, उसके पीछे हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का अमूल्य बलिदान है। मौजूदा दौर में शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का ये प्रयास रहा है कि वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी मदद कर सके। प्रो. पाठक ने कहा कि विश्वविद्यालय ने कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। जिन्हे संजोकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों के लिए कई सुविधाओं की घोषणा भी की। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों का भरोसा बढ़ा है। यही वजह है कि पिछले तीन सालों में छात्रों की संख्या परिसर में 3 गुना तक बढ़ी है।

हरा भरा कैंपस सभी को आकर्षित करता है 
इस अवसर पर सांस्कृतिक क्रार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने दी। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी एवं कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने परिसर में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने मयूरी सिंह के निर्देशन में मार्चपास्ट किया। इस अवसर पर प्रो. नीरज सिंह, डॉ. प्रवीण भाई पटेल, डॉ. प्रवीण कटियार सहित तमाम शिक्षक और कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। 

गरीब बच्चों को फल बांटे गए 
आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक ने विश्वविद्यालय परिसर में औषधीय वाटिका में गरीब बच्चों को फल और मिष्ठान का वितरण किया। छोटे बच्चे भारत माता की जय के नारे लगाते हुए समारोह स्थल तक आए थे। डॉ. वंदना पाठक ने बच्चों से नारे लगवाए और उन्हें देश प्रेम की कहानियां सुनाई। डॉ. वंदना पाठक ने गरीब बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण भी किया।

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें