यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर का यह 11वां टेस्ट है और भारत में सातवां टेस्ट था। अपने घर में पहली 12 टेस्ट पारियों में 750 या उससे अधिक रन बनाने वाले जायसवाल दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
India vs Bangladesh Test Match : कानपुर टेस्ट में खूब चला यूपी के यशस्वी का बल्ला, जीत के साथ भारत का बढ़ाया 'यश'
Oct 01, 2024 16:17
Oct 01, 2024 16:17
- दोनों पारियों में लगाया अर्धशतक, चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
- फील्डिंग में भी दिखाया जलवा, लपके दो कैच
For his consecutive fifties in the 2nd Test in Kanpur, Yashasvi Jaiswal receives the Player of the Match award 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @ybj_19 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/XoIaQTrva4
दूसरी पारी में भी लगाया अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के लिए दूसरी पारी में भारत को 95 रन का लक्ष्य मिला था। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 45 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने इस टेस्ट मैच में दो कैच भी लपके।
पहले टेस्ट मैच में भी लगाया था शानदार अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजी के अनुकूल हालात में यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 56 रन की पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाज जायसवाल के अर्धशतक और बाएं हाथ के साथी बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ उनकी 62 रन की साझेदारी से भारत ने 10 ओवर के भीतर 34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद अपनी स्थिति में सुधार किया था।
ये रिकॉर्ड किया अपने नाम
जायसवाल के टेस्ट करियर का यह 11वां टेस्ट है और भारत में सातवां टेस्ट था। अपने घर में पहली 12 टेस्ट पारियों में 750 या उससे अधिक रन बनाने वाले जायसवाल दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। जायसवाल ने इस मामले में वेस्टइंडीज के जॉर्ज हैडली को पीछे छोड़ा। हैडली ने अपने घर में खेली पहली 10 टेस्ट पारियों में 747 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल के करियर ने अब तक वेस्टइंडीज में 2 और साउथ अफ्रीका में 2 टेस्ट खेले हैं। इसके अलावा भारत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले हैं। यशस्वी जायसवाल ने 11 टेस्ट मैच की 20 पारियों में तीन शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 1217 रन बनाए हैं।
Also Read
12 Oct 2024 06:23 PM
कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज शनिवार को किराएदार से मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक ने जमकर उत्पात मचाया।मकान मालिक ने किराएदार से मकान खाली करवाने को लेकर मकान की चौथी मंजिल पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया।जिसके बाद सूचना पर पॅहुची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उ... और पढ़ें