Kannauj News: अघोषित बिजली कटौती से नाराज बीजेपी विधायक पहुंची सबस्टेशन, एसडीओ को लगाई फटकार

अघोषित बिजली कटौती से नाराज बीजेपी विधायक पहुंची सबस्टेशन, एसडीओ को लगाई फटकार
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 14, 2025 09:47

कन्नौज में उपभोक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती और अधिकारियों की मनमानी की शिकायत बीजेपी विधायक से की थी। इसके बाद विधायक अर्चना पांडेय कार्यकर्ताओं के साथ बिजली उपकेंद्र पहुंच गईं। एसडीओ और कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।

Jan 14, 2025 09:47

Kannauj News: यूपी के कन्नौज गुरसहायगंज में कार्यकर्ताओं की शिकायत पर बीजेपी विधायक अर्चना पांडेय ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर एसडीओ को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी अधिकारी या फिर कर्मचारी की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

अघोषित बिजली कटौती और इसके बाद कर्मचारियों द्वारा बिजली संबंधी सही जानकारी फोन पर नहीं देने से उपभोक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत विधायक अर्चना पांडेय से की थी। सोमवार को विधायक अर्चना पांडेय तमाम कार्यकर्ताओं के साथ विद्युत उपकेंद्र एसडीओ कार्यालय पहुंच गईं। 

विधायक ने दी चेतावनी 
विधायक ने एसडीओ बृजेश कुमार और अवर अभियंता विकास कुमार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप बिजली कर्मचारी काम करें। सुचारु रूप से बिजली की आपूर्ति जनता को दें। यदि उपभोक्ताओं से बिल ठीक कराने या कनेक्शन करने के नाम पर अवैध वसूली की और इसकी शिकायत मिली तो उसके खिलाफ शासन को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर किसानों से उगाही का आरोप 
कन्नौज के छिबरामऊ में किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू (किसान) गुट के पदाधिकारियों ने सोमवार को राजापुर गांव में बैठक की। इस बैठक में बिजली आपूर्ति और स्मार्ट मीटर के नाम पर धनउगाही के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई। जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने कहा कि सिचाई के लिए रात में बिजली आपूर्ति की जा रही है। जिसकी वजह से सर्दी में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Also Read

कमरे में मिला लिपिक का शव-जहरीली गैस से मौत की आशंका... पुलिस-फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

15 Jan 2025 10:37 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News: कमरे में मिला लिपिक का शव-जहरीली गैस से मौत की आशंका... पुलिस-फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

फर्रुखाबाद में एक लिपिक का शव कमरे में मिलने और उसकी मौत जहरीली गैस से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। और पढ़ें