कन्नौज कस्बे में भैंस खरीदने गए चचेरे भाइयों पर जर्जर छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा। जिसमें दोनों भाई घायल हो गए, इलाज के दौरान बृजेन्द्र ने दम तोड़ दिया। जबकि प्रवीन का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है।
Kannauj News : चचेरे भाइयों पर गिरा छज्जा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Sep 18, 2024 01:07
Sep 18, 2024 01:07
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तमियामऊ गांव निवासी बृजेन्द्र सिंह पाल (48) अपने चचेरे भाई प्रवीन कुमार पाल (28) के साथ सोमवार को कस्बे के आजाद नगर निवासी शराफत के घर भैंस खरीदने आए थे। चचेरे भाई जैसे ही शराफत के घर से बाहर निकले, तो जर्ज़र छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा। इस हादसे में दोनों भाई घायल हो गए।
राजस्व विभाग की टीम
गुरसहायगंज के एक निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बृजेन्द्र पाल की मौत हो गई। वहीं प्रवीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी होने पर समधन चौकी प्रभारी राजेश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ने घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। छिबरामऊ नायब तहसीलदार भरत मौर्या, राजस्व निरीक्षक प्रेम कृष्ण मिश्रा, लेखपाल ने घटना की जांच की।
शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट
नायब तहसीलदार ने बताया कि राजस्व टीम द्वारा जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद शासन को भेजी जाएगी। बृजेन्द्र सिंह पाल के परिजनों को किसान बीमा के तहत पांच लाख की चेक प्रदान की जाएगी।
Also Read
21 Dec 2024 08:22 PM
समाजकल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जाति महिला छात्रावास से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है।जिसमे छात्रावास की दो छात्राओं और कर्मचारी के बीच मारपीट हो गई।वही मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और पढ़ें