UP News: मिड डे मिल में बच्चों को मिलेगी गुड़-चना की पट्टी, शासन ने प्रति बच्चे पांच के हिसाब से निर्धारित किया बजट

मिड डे मिल में बच्चों को मिलेगी गुड़-चना की पट्टी, शासन ने प्रति बच्चे पांच के हिसाब से निर्धारित किया बजट
UPT | मिड डे मील

Aug 03, 2024 18:09

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को गुण चना पट्टी दी जाएगी। सप्ताह में गुरूवार के दिन बच्चों को पूरक पोषक तत्व दिए जाएंगे। शासन ने यह व्यवस्था नंवबर 2024 से लेकर मार्च 2025 तक के लिए लागू की है। 

Aug 03, 2024 18:09

UP News: यूपी के प्राइमरी विद्यालयों में पीएम पोषण (मध्यान भोजन) योजना के तहत बच्चों को पूरक पोषक तत्व दिए जाएंगे। बच्चों के मिड डे मिल की मिठास बढ़ने वाली है। बच्चों को प्रत्येक गुरूवार को गुड़ और चने की पट्टी दी जाएगी। शासन ने प्रति बच्चे पांच रुपए के हिसाब से बजट तैयार किया है। यह योजना नंवबर 2024 से मार्च 2025 तक चलेगी।

परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पीएम पोषण योजना के तहत मेन्यू के अनुसार भोजन दिया जाता है। शासन ने इस वर्ष सप्ताह में एक दिन पूरक पोषक तत्व देने का फैसला किया है। इसके तहत नवंबर महीने से प्रत्येक गुरूवार को शिक्षण कार्य शुरू होने से पहले बच्चों को पूरक पोषक तत्व दिए जाएंगे।

बच्चों को दिए जाएंगे पोषक तत्व
पोषक तत्वों में मूंगफली की चिक्की, गुड़, तिल, मूंगफली की पट्टी, रामदाना का लड्डू, या बाजरे का लड्डू प्रति छात्र 20 ग्राम की मात्रा में दिया जाएगा। इसके आलावा 50 ग्राम भुना हुआ चना देने का भी प्रावधान है। यदि किन्ही कारणवश गुरूवार को अवकाश रहा, तो अगले दिन बच्चों को वितरित किया जाएगा।

डीएम कोई भी दिन निर्धारित कर सकते हैं
शासन ने वैसे तो गुड़ चना की पट्टी देने के लिए गुरूवार का दिन निर्धारित किया है। लेकिन जिले में डीएम सुविधानुसार कोई भी दिन निर्धारित कर सकते हैं। एक शैक्षिक सत्र में 19 विद्यालय दिवस में पूरक पोषण तत्वों का वितरण किया जाएगा।

 

Also Read

कूड़ा फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, किया जाएगा ये काम.....

29 Nov 2024 08:52 PM

कानपुर नगर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम : कूड़ा फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, किया जाएगा ये काम.....

स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम जल्द शहर आकर सफाई की हकीकत जानेगी। इसको लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। स्वच्छता के प्रति लोगों को सचेत करने और कार्रवाई करने के लिये जल्द स्वास्थ्य विभाग एक अलग प्रवर्तन टीम (दस्ता) बनाने जा रहा है जो घरों-बाजारों में घूम-घूमकर कूड़ा सड़क पर फेंकने, डस्... और पढ़ें