Brutal Murder : कन्नौज में तीन दिनों से लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

कन्नौज में तीन दिनों से लापता युवक का शव झाड़ियों में मिला, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
UPT | जांच करती पुलिस

Nov 07, 2024 00:13

कन्नौज में तीन दिन से लापता युवक का शव निचली गंग नहर की झाड़ियों के बीच मिला है। पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों का मानना है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है।

Nov 07, 2024 00:13

Short Highlights
  • तीन दिन से लापता था युवक
  • पुलिस ने गांव के युवक को हिरासत में लिया
  • प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का आशंका
Kannauj News : यूपी के कन्नौज से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कन्नौज में तीन दिनों से लापता युवक का शव निचली गंग नहर की झाड़ियों में मिला है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। युवक की हत्या प्रेमी प्रसंग में होने की आशंका जताई जा रही है।

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित जगतापुर गांव निवासी गगन (18) बीते रविवार से लापता था। बुधवार को गगन का शव निचली गंग नहर के कटैया पुल के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को गांव के अंकित वर्मा को हिरासत में लिया था। अंकित से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को ढूंढना शुरू कर दिया था।

ग्रामीणों के मुताबिक गगन और अंकित की दोस्ती गहरी थी। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग असल वजह हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस इस मामले में तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार का रही है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि गगन की हत्या करने के बाद शव नहर में फेंका गया था, लेकिन झाड़ियों के बीच फंस जाने की वजह से शव नहर में बह नहीं पाया।

Also Read

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिरी... एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

22 Nov 2024 02:38 PM

औरैया Auraiya Road Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिरी... एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

औरैया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। और पढ़ें