अखिलेश की जनसभा में आचार संहिता का उल्लंघन : सपा नेता ने की बीजेपी सांसद के टुकड़े-टुकड़े करने की बात, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान

सपा नेता ने की बीजेपी सांसद के टुकड़े-टुकड़े करने की बात, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
UPT | अखिलेश की जनसभा में आचार संहिता का उल्लंघन

Apr 03, 2024 15:43

सपा नेता मनोज दीक्षित ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सपा नेता ने मंच से बोलते हुए कहा कि "तेरे टुकड़े-टुकड़े ना कर ...

Apr 03, 2024 15:43

Kannauj News : कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर विवादित टिप्पणी करने पर सपा के स्थानीय नेता मनोज दीक्षित उर्फ ननकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। मनोज दीक्षित उर्फ ननकू ने कन्नौज में अखिलेश यादव के सामने BJP सांसद सुब्रत पाठक को धमकी देते हुए कहा था- 'तेरे टुकड़े-टुकड़े ना कर दिए तो मेरा नाम मनोज दीक्षित नहीं। ब्राह्मण समाज का डर यह है कि अगर खुल के वोट दे दिया तो हो सकता है कि उस पर मुकदमा दर्ज हो जाए। मैं अपने ब्राह्मण समाज से कहना चाहता हूं आप अकेले नहीं है आपके साथ यह मनोज दीक्षित है। 

अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में की गई थी टिप्पणी
दरअसल इत्र नगरी कन्नौज में मंगलवार (2अप्रैल) को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मंच से सपा नेता मनोज दीक्षित उर्फ ननकू ने कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। इसका चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और देर रात कन्नौज कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया।

विवादित टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया
समाजवादी पार्टी के नेता मनोज दीक्षित द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस विवादित टिप्पणी को लेकर योगी सरकार के मंत्री ने बीजेपी सरकार को कानून से खिलवाड़ न करने की सलाह दी है। 

आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई
पुलिस ने बुधवार को कहा कि मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक,  FIR चुनाव आयोग की वीडियो निगरानी टीम की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। टीम ने इस मामले में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को शिकायत दी थी, जिन्होंने पुलिस को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।

Also Read

अखिलेश के बयान के बाद सियासी भूचाल, बीजेपी का आरोप तुष्टीकरण कर सीसामऊ उपचुनाव जीतना चाहती है सपा

27 Jul 2024 11:01 AM

कानपुर नगर UP Assembly By-Election: अखिलेश के बयान के बाद सियासी भूचाल, बीजेपी का आरोप तुष्टीकरण कर सीसामऊ उपचुनाव जीतना चाहती है सपा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद कानपुर का सियासी पारा चढ़ गया है। उन्होंने कानपुर पुलिस पर दंगे में करोड़ों रुपए वसूलने का आरोप लगाया है। जिसने नहीं दिया उसे मुकदमें फंसा दिया। और पढ़ें