सपा नेता मनोज दीक्षित ने मंगलवार को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। सपा नेता ने मंच से बोलते हुए कहा कि "तेरे टुकड़े-टुकड़े ना कर ...
अखिलेश की जनसभा में आचार संहिता का उल्लंघन : सपा नेता ने की बीजेपी सांसद के टुकड़े-टुकड़े करने की बात, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान
Apr 03, 2024 15:43
Apr 03, 2024 15:43
अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में की गई थी टिप्पणी
दरअसल इत्र नगरी कन्नौज में मंगलवार (2अप्रैल) को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान मंच से सपा नेता मनोज दीक्षित उर्फ ननकू ने कन्नौज के बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर विवादित टिप्पणी कर दी थी। इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। इसका चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया और देर रात कन्नौज कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया।
विवादित टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया
समाजवादी पार्टी के नेता मनोज दीक्षित द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस विवादित टिप्पणी को लेकर योगी सरकार के मंत्री ने बीजेपी सरकार को कानून से खिलवाड़ न करने की सलाह दी है।
आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई
पुलिस ने बुधवार को कहा कि मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करके आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, FIR चुनाव आयोग की वीडियो निगरानी टीम की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थी। टीम ने इस मामले में उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को शिकायत दी थी, जिन्होंने पुलिस को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था।
Also Read
26 Dec 2024 07:55 PM
कानपुर के किदवई नगर स्थित के.के गर्ल्स इंटर कॉलेज में आज गुरुवार को खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय खेलों के भीष्म पितामह डॉक्टर सुरेंद्र सिंह रैयत के द्वारा खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित करने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। और पढ़ें