Kannauj News : थाना, चौकी पुलिस की कार्यवाही से हैं असंतुष्ट तो मिलाएं ये नंबर

थाना, चौकी पुलिस की कार्यवाही से हैं असंतुष्ट तो मिलाएं ये नंबर
UP Times | symbolic Image

Jan 10, 2024 15:12

एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस की कार्यशैली सुधारने के लिए एक नई पहल की है। एसपी ने जिले के सभी थानों और चौकियों में एक हेल्पलाईन नम्बर और सूचना...

Jan 10, 2024 15:12

Short Highlights
  • एसपी ने अंसतुष्ट फरियादियों के लिये जारी किया हेल्पलाइन नंबर
  • थाना, चौकी पुलिस की कार्यशैली सुधारने की कवायद
  • सीओ सदर करेंगे असंतुष्ट फरियादियों को संतुष्ट
Kannauj News (अनूप बाजपेयी) : एसपी अमित कुमार आनंद ने पुलिस की कार्यशैली सुधारने के लिए एक नई पहल की है। एसपी ने जिले के सभी थानों और चौकियों में एक हेल्पलाईन नम्बर और सूचना चस्पा कारवाई है। जिसमें कोई भी ऐसा फरियादी जो थाने या चौकी की कार्यवाही असंतुष्ट है अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। 

जानिए एसपी का क्या कहना है
एसपी का कहना है कि सम्बंधित हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने के बाद फरियादी की समस्या का नियमानुसार निवारण बिना देरी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने तैनाती के बाद से ही आमजन को थाने में न्याय दिलाने की रणनीति की ओर अमल शुरू किया है। तैनाती के बाद ही उन्होंने रोजाना जनता दरबार के वक्त थानेदारों से ऑनलाइन पूछताछ शुरू की थी। कोई फरियादी एसपी ऑफिस शिकायत लेकर आता तो वह उसी वक्त सम्बंधित थानेदार को ऑनलाइन लेते और सम्बंधित प्रकरण की जानकारी लेकर उसका निस्तारण करवाते। अब उन्होंने थाना और चौकी पुलिस की कार्यशैली सुधारने के लिये सीओ सदर का सीयूजी नम्बर जारी किया है। एसपी ने सभी थानों और चौकियों में सीओ के नंबर के साथ एक सूचना भी लिखवाई है। जिसमे कार्यवाही से असंतुष्ट होने वाला फरियादी मो. नं. 9454401474 पर सूचना दे सकता है।

Also Read

नर्सिंग होम की ऑनर से 1.50 करोड़ की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

6 Oct 2024 05:30 PM

कानपुर नगर Kanpur News: नर्सिंग होम की ऑनर से 1.50 करोड़ की ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

शहर की एक प्रतिष्ठित डॉक्टर से उनके पास काम करने वाले कर्मचारियों ने षडयंत्र और धोखाधड़ी करके 1.5 करोड़ की ठगी कर ली। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और पढ़ें