Kannauj News : कन्नौज में धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप, युवती ने धर्मांतरण और धमकी की शिकायत की

कन्नौज में धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप, युवती ने धर्मांतरण और धमकी की शिकायत की
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Jan 07, 2025 16:41

कन्नौज में एक युवक ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर युवती को अपने प्रेम जाल में फंसकर शादी रचा ली। युवती को जब युवक हकीकत पता चली, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं युवक अपनी पत्नी पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने पुलिस न्याय की गुहार लगाई है।

Jan 07, 2025 16:41

Kannauj News: यूपी के कन्नौज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कन्नौज में एक मुस्लिम युवक ने अपनी धार्मिक पहचान छिपाते हुए अजय बनकर युवती से की दोस्ती की। इसके बाद उसका ब्रेनवाश कर प्यार और फिर शादी रचा ली। शादी के बाद जब युवती को पता चला कि उसने जिस अजय चौहान से शादी रचाई थी, उसका असली नाम फरमान है। फरमान युवती पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट जान से मारने की धमकी दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित ग़दनपुर बड्डू मकरंद निवासी गुंजन कश्यप ने सोमवार को सीओ सिटी कमलेश कुमार को प्रार्थना दिया। उसने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। मैनपुरी के ओछा थाना क्षेत्र स्थित नसीरपुर गांव निवासी युवक से मुलाकात हुई। युवक ने अजय चौहान बनकर दोस्ती का सिलसिला आगे बढ़ाया।



असलियत आई सामने 
युवक ने युवती का ब्रेनवाश कर 17 नवंबर 2015 को शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों गाजियाबाद चले गए। वहां पर युवती को पता चला कि उसका असली नाम फरमान था। जब उसने विरोध किया तो फरमान मारपीट करने लगा। कुछ समय बाद अरमान युवती को लेकर मैनपुरी लौट आया। पीड़िता के दो बेटियां हैं।

जांच के बाद पुलिस करेगी कार्रवाई 
पीड़िता फरमान के चुंगल से बचना चाहती थी। वहीं, फरमान धर्मांतरण का दबाव बनाकर जान से मारने का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। बीते आठ नवंबर 2024 को पीड़िता दोनों बेटियों को लेकर मायके आ गई। पीड़िता ने फरमान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सीओ सिटी का कहना है कि पुराना मामला है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

सुधीर यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा... अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी विदाई

8 Jan 2025 04:17 PM

कानपुर देहात Kanpur Dehat News: सुधीर यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा... अंतिम दर्शन में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से दी विदाई

कानपुर देहात के सुधीर यादव के पार्थिव शरीर के उनके पैतृक गांव हरिकिशनपुर पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। गांव के लोग, रिश्तेदार, मित्र और परिचित सभी उनकी अंतिम विदाई के लिए मौजूद थे। और पढ़ें