कन्नौज में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है। परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाना मामले को और भी संदिग्ध बनाता है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच करने की बात कह रही है।
Kannauj Suicide: बुआ के घर जाने के लिए निकले युवक का शव पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Jan 27, 2025 16:51
Jan 27, 2025 16:51
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित मुर्रा गांव निवासी अभिषेक कठेरिया बीते 25 जनवरी को बुआ के घर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। सोमवार को गांव के बाहर एक पेड़ पर उसका शव लटका मिला।
पुलिस आत्महत्या का मामला बता रही
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है। लेकिन परिजनों का आरोप है कि अभिषेक की हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ से लटकाया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। इसके साथ ही प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
28 Jan 2025 03:28 PM
यूपी के कानपुर जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सकने आया है।जहाँ रोज की तरह जिलाधिकारी के जनसुनाई कार्यक्रम चल रहा था।तभी सोमावर को भी कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने डिप्टी एसपी का आईकार्ड दिखाकर अपना परिचय दिया, लेकिन जिलाधिकारी को संदेह होने पर पुलिस को सौंप... और पढ़ें