कन्नौज में शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही सास को मौत की नींद सुला दिया। आधी रात के बाद प्रेमी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंचा था। मृतका के पौत्र ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया।
Kanpur News : शादीशुदा प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट, सात साल के बच्चे ने खोला मौत का राज
Apr 10, 2024 17:40
Apr 10, 2024 17:40
सकरावा थाना क्षेत्र के लोह टिकुरिया गांव निवासी सीमा देवी (52) गांव में बहु और बच्चों के साथ रहती थीं। सीमा के दोनों बेटे हरिगोविंद और सौरभ गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करते हैं। सौरभ पत्नी नीतू और बेटे आयूष के साथ गुड़गांव में रहता है। वहीं, हरिगोविंद की पत्नी रवीना दोनों बच्चों अंकुर-अर्पित और सास सीमा के साथ गांव में रहती थी। रवीना के मैनपुरी के टिकसुरी गांव निवासी शफी मोहम्मद से प्रेम संबंध थे। दोनों के बीच अवैध संबंध थे।
सास की गलाघोंट कर हत्या
सीमा देवी रात के वक्त पौत्र अंकुर के साथ आंगन में लेटी हुईं थीं। रात के वक्त शफी मोहम्मद शादीशुदा प्रेमिका रवीना से मिलने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान आहट से सीमा देवी की नींद खुल गई। उन्होंने बहु को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। सीमा ने इसका विरोध किया, तो बहु रवीना ने प्रेमी के साथ मिलकर सीमा के साथ मारपीट की। इसके बाद मोहम्मद शफी ने सीमा की गला दबाकर हत्या कर दी। रवीना सुबह पांच बजे रोने का नाटक करने लगी। रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने घटना की जानकारी दोनों बेटों और पुलिस को दी।
पौत्र ने खोला मौत का राज
शादीशुदा प्रेमिका और सीमा देवी के पौत्र अंकुर ने बताया कि शफी मोहम्मद का दादी से झगड़ा हुआ था। उसने मां के साथ मिलकर दादी के साथ मारपीट की थी। इसके बाद उनका मुंह दाबकर गला दबा दिया था। जिसकी वजह से दादी की मौत हो गई। इसके बाद शफी मोहम्मद दीवार फांद कर भाग गया था। बच्चें के इस बयान के बाद पुलिस ने रवीना को हिरासत में ले लिया था। वहीं, हरिगोंवंद की तहरीर पर पुलिस ने रवीना और शर्फी मोहम्मद के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Also Read
23 Nov 2024 03:58 PM
सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया है। नसीम सोलंकी ने सीसामऊ क्षेत्र की जनता के सामने भावनात्मक मुद्दे रखे। वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी ने सीसामऊ में ध्रुवीकरण की राजनीति की। और पढ़ें