कन्नौज में दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह ने बार एसोसिएशन के कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की घटना ने काफी चर्चा बटोरी है। बार एसोसिएशन का चुनाव 18 जनवरी को होना है।
Kannauj News: दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह ने बार एसोसिएशन चुनाव में भरा पर्चा...कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कराया नामांकन
Jan 08, 2025 10:20
Jan 08, 2025 10:20
- पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बार एसोसिएशन चुनाव का भरा नामांकन।
- नवाब सिंह नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद हैं।
- नवाब सिंह ने कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है, 18 जनवरी को होंगे मतदान।
सदर कोतवाली क्षेत्र अड़ंगापुर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 12 अगस्त को जेल भेजा गया था। नवाब सिंह उनके भाई नीलू यादव और रेप पीड़िता की बुआ के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला के आदेश पर नवाब और उनके परिजनों का 17 करोड़ की कीमत का होटल और स्कूल कुर्क किया था।
अधीक्षक ने दी सफाई
नवाब सिंह यादव पेशे से वकील भी हैं। सोमवार को जेल से नवाब सिंह यादव की ओर से बार एसोसिएशन के चुनाव में कनिष्ठ सहायक का नामांकन कराया गया है। जिला जेल के अधीक्षक अकरम खान ने बताया कि सोमवार को उनके अधिकृत वकील पीयूष मुलाकात करने के लिए आए थे। उनके पास चुनाव से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं थे।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद का नामांकन
नवाब के वकील मुक़दमें के संबंध में बात करने के लिए आए थे। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल द्विवेदी ने बताया कि नवाब सिंह यादव ने कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए जेल से नामांकन दाखिल किया है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 18 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। उनके नामांकन की चर्चा पूरे कन्नौज जिले में है।
Also Read
8 Jan 2025 06:28 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में महिला विधायक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति में महिलाओं के महत्व और लोकतंत्र के मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारे रग-रग में बसा हुआ है।सतीश महाना ने कहा कि भारतीय परंपरा ने हमेशा महिलाओं को सम्मान देते हुए... और पढ़ें