कन्नौज का हैवान बेटा : बुजुर्ग अंधी मां को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी को ऐसे बचाने में जुटी पत्नी...

बुजुर्ग अंधी मां को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी को ऐसे बचाने में जुटी पत्नी...
UPT | मृतका फाइल फोटो

Mar 08, 2024 13:28

यूपी के कन्नौज से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां कलियुगी बेटे ने बुजुर्ग अंधी मां को पहले लाठी-डंडे से पीटा। इसके बाद उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे बुजुर्ग मां...

Mar 08, 2024 13:28

Kannauj News : यूपी के कन्नौज से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। यहां कलियुगी बेटे ने बुजुर्ग अंधी मां को पहले लाठी-डंडे से पीटा। इसके बाद उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे बुजुर्ग मां की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतका की विवाहित बेटी ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। आरोपी के पत्नी राजनीतिक रसूख रखती है। हत्यारोपी पति को बचाने के लिए पत्नी उसे पागल घोषित कर बचाने में जुटी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

बेटों के नाम कर दी थी संपत्ति
जानकारी के मुताबिक, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर में रहने 75 वर्षीय राम देवी को आंखों से दिखता नहीं था। राम देवी के दो बेटे आकाश और अवधेश हैं। दोनों की शादी हो चुकी है। जिस मां ने दोनों बेटों का पालन-पोषण कर बड़ा किया, वही बुजुर्ग मां दोनों बेटों के लिए बोझ बन गई थी। बुजुर्ग ने दोनों बेटों के बीच बराबर संपत्ति बांट दी थी। जानकारी के मुताबिक, आकाश शराब के नशे में रात में घर पहुंचा था।

नेताओं से करा रही पैरवी
नशे की हालत में उसने बुजुर्ग मां को पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडे से पीटता रहा। इसके बाद उठाकर जमीन पर पटक दिया। इस दौरान बुजुर्ग को बचाने के लिए परिवार का एक भी सदस्य नहीं आया। आकाश मां को मरणासन्न कर मौके से फरार हो गया। बाद में राम देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। आकाश की पत्नी राजनीतिक रसूख रखती है। आरोपी को बचाने के लिए नेताओं से पैरवी करा रही है।

बेटी ने दी तहरीर
मृतका की बेटी ने आकाश और परिवारिक सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है। तिर्वा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। लेकिन, किसी ने राम देवी को बचाने की कोशिश नहीं की। हत्यारोपी की पत्नी आकाश को पागल घोषित कर बचाने की फिराक में है।

Also Read

बुजुर्ग से जवान बनाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाली कंपनी हुई सील,जांच के लिए गठित हुई एसआईटी टीम

6 Oct 2024 12:09 PM

कानपुर नगर Kanpur News: बुजुर्ग से जवान बनाने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाली कंपनी हुई सील,जांच के लिए गठित हुई एसआईटी टीम

कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में इजराइल की ऑक्सीजन थेरेपी मशीन के जरिए बुजुर्गों को 25 साल जैसा जवान बनाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी के मामले में किदवईनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।किदवईनगर पुलिस ने ऑक्सीजन थेरेपी देने वाली संस्थान को सील कर दिया है। और पढ़ें