कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में खड़ी सवारियों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Kannauj Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़ी सवारियों को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत-चार की हालत गंभीर
Dec 14, 2024 15:01
Dec 14, 2024 15:01
- भारत-नेपाल मैत्री बस 31 सवारियों को लेकर नेपाल काठमांडू रही थी।
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सवारियों को ट्रक ने मारी टक्कर।
- ट्रक की टक्कर से दो सवारियों की मौत, चार घायल।
नेपाल के सप्लाई जिला लालगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित जनकपुर आंचल निवासी बस चालक पुष्कर थापा दिल्ली से 31 सवारियों को लेकर नेपाल काठमांडू जा रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना तालग्राम के रनवा गांव के पास बस हीट कर गई। चालक ने एक्सप्रेसवे पर बस किनारे खड़ी कर दी। चालक इस दौरान रेगुलटर में पानी डाल रहा था।
यूपीडा-पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे
इस दौरान कुछ सवारियां बस से उतरकर नीचे खड़ी हो गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने सवारियों को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया और थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
मृतकों की नहीं सकी शिनाख्त
पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा। डॉक्टरों ने दो सवारियों को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने शवों को मॉर्चूरी में रखवाया गया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। वहीं, घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।
Also Read
14 Dec 2024 04:47 PM
कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतारा के भाट गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बाइक सवारों की मौत हो गई।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही फरार हुए आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। और पढ़ें