हसेरन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलशान के भगवंतपुर गांव की हालत दयनीय है। कच्ची सड़के और जल भराव होने से गांव के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। गांव में साफ सफाई के नाम पर भी लापरवाही देखी जा रही है।
पंचायत प्रशासन पर हमला : कन्नौज के भगवंतपुर गांव के विकास की ग्रामीणों ने खोली पोल, किया प्रदर्शन
Dec 30, 2023 19:44
Dec 30, 2023 19:44
गांव में फैली गंदगी को लेकर प्रदर्शन
हसेरन ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलशान के भगवंतपुर गांव की हालत दयनीय है। कच्ची सड़के और जल भराव होने से गांव के लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। गांव में साफ सफाई के नाम पर भी लापरवाही देखी जा रही है। राज्य सरकार गांव की तस्वीर बदलने में लगी हुई है। जहां सरकार की योजनाओं से लेकर गांव में चौमुखी विकास की बात हो रही है वहीं इस गांव की सड़कों की हालत, नालियों की हालत चिंता का विषय बना हुआ है। अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते ग्राम प्रधान के विकास कार्य की पोल खुलती नजर आ रही है। विकास के बड़े-बड़े वादे फेल होते दिखाई दे रहे हैं।
साफ सफाई कराए जाने की उठाई मांग
भगवंतपुर गांव में फैली गंदगी को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर कर साफ-सफाई कराए जाने की मांग उठाई है। गांव के लोगों ने साफ-सफाई कराए जाने को लेकर कई बार ग्राम प्रधान व सचिव से कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। गांव के लोगों ने सड़कों में भरा दूषित जल व गंदगी को लेकर प्रदर्शन कर साफ-सफाई कराए जाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने बताया कि जल का भराव होने से बीमारियां कभी भी अपना रूप धारण कर सकती हैं। बीमारियों का खतरा बना हुआ है। सरकार के सख्त आदेश होने के बावजूद भी साफ सफाई न होने से गांव के लोगों ने सामूहिक प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की है। इस मौके पर अतुल कुमार, संतोष कटियार, सतपाल, कुंवर बहादुर, सुमित पटेल, मुन्नू पटेल, सुमित कुमार, सुशीला देवी, संतोष कुमार आदि ने प्रदर्शन कर साफ-सफाई और सड़क मार्ग को बनवाए जाने की मांग उठाई।
Also Read
23 Nov 2024 09:04 PM
कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। और पढ़ें