Kanpur News : कल होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर आयोजित हुई बैठक, जानें बैठक में क्या कुछ दिए गए निर्देश

कल होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर आयोजित हुई बैठक, जानें बैठक में क्या कुछ दिए गए निर्देश
UPT | बैठक में मौजूद परीक्षा से जुड़े अधिकारी

Jun 08, 2024 15:02

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कल यानी 9 जून को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर आयोजित की…

Jun 08, 2024 15:02

Kanpur News : कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक कल यानी 9 जून को होने वाली संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर आयोजित की गई। यह परीक्षा उत्तरप्रदेश के महाविद्यालयों में बीएड में दाखिले को लेकर आयोजित की जा रही है। बीएड परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए यह एक समीक्षा बैठक की गई थी। बैठक में परीक्षा से जुड़े विवि व बुंदेलखंड विवि के अधिकारी ने दिशा निर्देश दिये। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर इस बार यह जिम्मा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को दिया गया है।

शहर में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए
बैठक में विवि के कुलसचिव डॉ अनिल यादव ने बताया कि शहर में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें परीक्षा देने वाले कुल 7081 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है जो परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी। एडीएम सिटी ने बताया कि परीक्षा बुंदेलखंड विवि करा रहा है। परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

सभी एसीएम को केंद्र प्रतिनिधि के रूप में तैनात किया गया
सभी एसीएम को केंद्र प्रतिनिधि के रूप में तैनात किया गया है। साथ ही परीक्षा के प्रश्नपत्र यानी बुकलेट को कोषागार में डबल लॉक में रखा गया है। दो सेंटर पर एक केंद्र प्रतिनिधि और 14 स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुस्तेद रहेंगे। हर केंद्र की निगरानी पर्यवेक्षक करेगा। बैठक में एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के शिवकुमार व डॉ हेमंत कुमार क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, प्रो एमएस सिंह, एडिशनल सीपी, परीक्षा के नोडल समन्वयक प्रवीण कटियार,और डॉ गोपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें