कानपुर देहात में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Kanpur Dehat News : तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार अधेड़ को मारी टक्कर, मौत से परिवार में मचा कोहराम
Aug 15, 2024 02:29
Aug 15, 2024 02:29
अजीमल औरैया निवासी प्रियम सिंह (50) स्कूटी से करीम नगर सिंकंदरा रिश्तेदार के यहां गमी में जा रहे थे। औरैया कानपुर हाईवे पर महटौली के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें सीएचसी अस्पताल भेजा था। इसके बाद परिजन उन्हें एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए। जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रियम सिंह की पत्नी चावा देवी की हालत बिगड़ गई। बेटी कुमुकुम का रो-रो कर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर सिंकदरा महेश कुमार का कहना है कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
15 Jan 2025 10:37 AM
फर्रुखाबाद में एक लिपिक का शव कमरे में मिलने और उसकी मौत जहरीली गैस से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। और पढ़ें