भ्रष्टाचार पर कड़ी चोट : दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, एसपी ने किया सस्पेंड

दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, एसपी ने किया सस्पेंड
UPT | Symbolic Image

Jan 02, 2025 11:23

कानपुर देहात के रूरा थाना में तैनात एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी दरोगा ने महिला से मारपीट के मामले में आरोपियों के नाम निकालने और चार्जशीट लगाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। इस गिरफ्तारी के बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Jan 02, 2025 11:23

Kanpur Dehat News : कानपुर देहात के रूरा थाना में तैनात एक दरोगा को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी दरोगा ने एक महिला से मारपीट के मामले में आरोपियों के नाम निकालने और चार्जशीट लगाने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई 
रूरा थाना क्षेत्र के अंदाया गांव निवासी सरिता सिंह ने इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार निवारण संगठन से शिकायत की थी। महिला ने बताया कि दरोगा यशपाल सिंह ने मारपीट के मामले में आरोपियों के नाम निकालने और उनके खिलाफ चार्जशीट लगाने के बदले रिश्वत की मांग की थी। महिला ने इसके बाद एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया, जिन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई।

इस योजना से पकड़ में आया दरोगा
बुधवार शाम सरिता सिंह ने एंटी करप्शन टीम के निर्देश पर 10 हजार रुपये लेकर रूरा थाने में दरोगा यशपाल सिंह के आवास पर जाने का निर्णय लिया। जैसे ही दरोगा ने रुपये लिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम की इस त्वरित कार्रवाई से आरोपी दरोगा को घेर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उसे तुरंत अकबरपुर थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू की।

एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
यह कार्रवाई एंटी करप्शन टीम की प्रभारी अर्चना शुक्ला के नेतृत्व में की गई। टीम में निरीक्षक जटाशंकर सिंह, मृत्युंजय कुमार मिश्रा और चतुर सिंह शामिल थे, जिन्होंने जिले के कृषि विभाग और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर यह कार्रवाई पूरी की।

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
गिरफ्तारी के बाद, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि आरोपी दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, उसे निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि सीओ अकबरपुर की रिपोर्ट पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

पुलिस टीम को घेरकर भीड़ ने किया हमला, पथराव में सिपाही घायल, गाड़ी में तोड़फोड़, ये बनी वजह

6 Jan 2025 11:20 PM

कन्नौज कन्नौज में बवाल : पुलिस टीम को घेरकर भीड़ ने किया हमला, पथराव में सिपाही घायल, गाड़ी में तोड़फोड़, ये बनी वजह

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक विवाद के बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर टकराव हुआ। घटना में करीब 70 ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया... और पढ़ें