कानपुर देहात में अनियंत्रित डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, मृतक के दोनों बच्चे इस हादसे में बाल-बाल बच गए। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बच्चों को आईं मामूली चोटें, परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
Jul 19, 2024 00:02
Jul 19, 2024 00:02
रसूलाबाद थाना क्षेत्र स्थित केशव नगर में रहने वाले संजय कुमार (40) खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। परिवार में पत्नी नीतू, बेटा सोहन (09) और बेटी प्रांशी (11) है। संजय बेटे सोहन और बेटी प्रांशी के साथ घाटमपुर स्थित अपनी ससुराल गए थे। गुरूवार को बाइक से बच्चों के साथ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रूरा मिंडा कुआं मार्ग पर एक अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
टक्कर इतनी जोरदार थी कि संजय उछल कर दूर जाकर गिरे। वहीं, इस घटना में सोहन और प्रांशी को भी मामूली चोटें आईं। लेकिन संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके साथ ही घायलों को रसूलाबाद सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टर बृजेश कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा गमों का पहाड़
पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी नीतू बदहवास हो गई। वहीं, सोहन और प्रांशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस डंपर चालक की तलाश में जुटी है। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि परिजन जो भी तहरीर देंगे उस आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Also Read
15 Jan 2025 10:37 AM
फर्रुखाबाद में एक लिपिक का शव कमरे में मिलने और उसकी मौत जहरीली गैस से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। और पढ़ें