कानपुर देहात में बाइक सवार युवकों की बाइक एक पुलिया से टकरा कर खड्डे में जा गिरी।इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक बाइक पर सवार होकर पांचो युवक घर लौट रहे थे।
दर्दनाक हादसा: बिना हेडलाइट की एक बाइक पर सवार थे पांच युवक... रात के अंधेरे में पुलिया से टकराकर गड्ढे में गिरे, दो की मौत-तीन घायल
Nov 29, 2024 14:44
Nov 29, 2024 14:44
- बिना हेडलाइट की बाइक में सवार थे पांच युवक।
- गेस्ट हॉउस में वेटर का काम करके लौट रहे थे।
- पांच में से दो युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर।
अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलमचंद्रपुर गांव निवासी इमरान (22), उसका भाई अमीन (20), छुट्टन (30), सालावतपुर गांव निवासी छोटू (23), सुशील (30) गुरुवार रात गजनेर स्थित सरदार गेस्ट हॉउस में एक शादी समारोह में वेटर का काम करने गए थे। देररात लगभग एक बजे सभी एक बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक में हेडलाइट नहीं होने पर डिपर के सहारे चल रहे थे।
दो को मृत घोषित कर दिया
गजनेर थाने से 100 मीटर पहले बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इसके बाद गड्ढे में जा गिरी, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी लें गई। सीएचसी के डॉक्टरों ने सुशील और छुट्टन को मृत घोषित कर दिया। इमरान, आमिर और छोटू का उपचार चल रहा है।
परिवारों ने मचा कोहराम
सुशील और छोटू की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। प्रशिक्षु थाना प्रभारी अलोक सिंह के मुताबिक दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं, घायलों को उजचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देदी गई है।
Also Read
29 Nov 2024 05:01 PM
फर्रुखाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची नाबालिग से पूर्व प्रधान के पिता ने छेड़छाड़ कर दी। एक पार्टी के नेता अपने समर्थकों के साथ समझौता कराने पहुंचे, तो घर महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई कर दी। किसी तरह से सभी महिलाओं से बचकर भागे। और पढ़ें