बिना हेडलाइट की एक बाइक पर सवार थे पांच युवक : रात के अंधेरे में पुलिया से टकराकर गड्ढे में गिरे, दो की मौत, तीन घायल

रात के अंधेरे में पुलिया से टकराकर गड्ढे में गिरे, दो की मौत, तीन घायल
UPT | सांकेतिक तश्वीर

Nov 30, 2024 02:15

कानपुर देहात में बाइक सवार युवकों की बाइक एक पुलिया से टकरा कर खड्डे में जा गिरी।इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। एक बाइक पर सवार होकर पांचो युवक घर लौट रहे थे।

Nov 30, 2024 02:15

Short Highlights
  • बिना हेडलाइट की बाइक पर सवार थे पांच युवक
  • गेस्ट हॉउस में वेटर का काम करके लौट रहे थे
  • पांच में से दो युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर
Kanpur Dehat News : यूपी के कानपुर देहात से एक खौफनाक घटना सामने आई है। कानपुर देहात में गुरुवार देररात शादी पांच युवक बिना हेडलाइट की बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक पुलिया से टकरा कर गड्ढे में जा गिरी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से तीनों को कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलमचंद्रपुर गांव निवासी इमरान (22), उसका भाई अमीन (20), छुट्टन (30), सालावतपुर गांव निवासी छोटू (23), सुशील (30) गुरुवार रात गजनेर स्थित सरदार गेस्ट हॉउस में एक शादी समारोह में वेटर का काम करने गए थे। देररात लगभग एक बजे सभी एक बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक में हेडलाइट नहीं होने पर डिपर के सहारे चल रहे थे।

दो को मृत घोषित कर दिया 
गजनेर थाने से 100 मीटर पहले बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इसके बाद गड्ढे में जा गिरी, जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी लें गई। सीएचसी के डॉक्टरों ने सुशील और छुट्टन को मृत घोषित कर दिया। इमरान, आमिर और छोटू का उपचार चल रहा है।

परिवारों ने मचा कोहराम 
सुशील और छोटू की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। प्रशिक्षु थाना प्रभारी अलोक सिंह के मुताबिक दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं, घायलों को उजचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देदी गई है।

Also Read

मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर पहले युवती से की दोस्ती फिर किया रेप, जानकारी होने अब युवती ने किया ये काम......

11 Dec 2024 11:36 AM

कानपुर नगर Kanpur News: मुस्लिम लड़के ने नाम बदलकर पहले युवती से की दोस्ती फिर किया रेप, जानकारी होने अब युवती ने किया ये काम......

कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक रेप का मामला सामने आया है।जहां एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम बदलकर ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ दोस्ती कर शादी का झांसा देते हुए कई बार शारीरिक संबंध बनाते हुए रेप की घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा द... और पढ़ें