इस साइबर हमले के परिणामस्वरूप, जुलाई माह में होने वाला पेंशन भुगतान रुक गया है। प्रभावित महिलाओं को अब फिर से आधार प्रमाणीकरण कराना होगा, जिससे उन्हें अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है..
साइबर हमले की मार : यूपी में 3 लाख निराश्रित महिला पेंशनरों का डेटा गायब
Jul 31, 2024 16:56
Jul 31, 2024 16:56
इस साइबर हमले के परिणामस्वरूप, जुलाई माह में होने वाला पेंशन भुगतान रुक गया है। प्रभावित महिलाओं को अब फिर से आधार प्रमाणीकरण कराना होगा, जिससे उन्हें अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निराश्रित महिलाओं की पेंशन रुकी
महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना के तहत, पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को हर तीन महीने में पेंशन दी जाती है। वर्ष 2023-24 से यह भुगतान आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जा रहा था।
पुन: आधार प्रमाणीकरण
श्रीट्रॉन इंडिया लिमिटेड, जो निदेशालय स्तर पर आधार प्रमाणीकरण का कार्य संभाल रहा था, अब तक गायब डेटा को पुनः प्राप्त करने में असमर्थ रहा है। तकनीकी टीम और आईटी इंजीनियरों के प्रयासों के बावजूद, डेटा की रिकवरी संभव नहीं हो पाई है। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित लाभार्थियों के लिए पुन: आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में भी कुछ त्रुटियां सामने आई हैं, जैसे कि निराश्रित महिलाओं की सूची के स्थान पर दिव्यांगों की सूची का गलती से भेजा जाना।
Also Read
30 Oct 2024 05:47 PM
सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें