कानपुर देहात में बंबा में युवती का उतराता हुआ शव मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या कर शव बंबा में बहा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
Kanpur Dehat News : कानपुर देहात में बंबा में उतराता मिला युवती का शव, हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
Aug 02, 2024 01:39
Aug 02, 2024 01:39
डेरापुर थाना क्षेत्र स्थित कांधी गांव में बंबा में एक युवती का शव उतराते हुए मिला है। युवती ने काली जींस और गुलाबी कुर्ती पहने हुए थी। शव मिलने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवती का शव बाहर निकलवाया। पुलिस काफी देर तक युवती की शिनाख्त के प्रयास करती रही। कांधी चौकी प्रभारी के मुताबिक शव कई दिन पुराना लग रहा है। इसके साथ ही शव दूर से बहकर आया है। युवती की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
Also Read
15 Jan 2025 10:37 AM
फर्रुखाबाद में एक लिपिक का शव कमरे में मिलने और उसकी मौत जहरीली गैस से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। और पढ़ें