Kanpur Dehat News: बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आए बुजुर्ग दंपती की मौत, बेटी से मिलने जा रहे थे उसकी ससुराल

बरौनी एक्सप्रेस की चपेट में आए बुजुर्ग दंपती की मौत, बेटी से मिलने जा रहे थे उसकी ससुराल
UPT | स्टेशन का बोर्ड

Dec 01, 2024 15:53

कानपुर देहात में बुजुर्ग दंपती अपनी बेटी से मिलने के लिए औरैया के दिबियापुर जा रहे थे। अंबियापुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गई।

Dec 01, 2024 15:53

Short Highlights
  • दिल्ली हावड़ा रुट पर ट्रैक पार करते समय बरौनी स्पेशल ट्रेन की चपेट में आए बुजुर्ग दंपती।
  • दंपती बेटी से मिलने के लिए उसकी ससुराल जा रहे थे।
  • अंबियापुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक।
Kanpur Dehat News: यूपी के कानपुर देहात से एक खौफनाक घटना सामने आई है। दिल्ली-हावड़ा रुट स्थित अंबियापुर स्टेशन पर अपलाइन पार करते समय बुजुर्ग दंपती बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। ट्रेन चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर अंबियापुर को दी। मेमो से भेजे गए जीआरपी दारोगा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

अंबियापुर गांव में रहने वाले गोपी कठेरिया (62) पत्नी शिवदेवी (58) के साथ बेटी शिवकांति से मिलने के लिए औरैया के दिबियापुर जा रहे थे। अंबियापुर स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए अपलाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान कानपुर से बरौनी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई।

परिजनों ने की शिनाख्त 
जीआरपी ने घटना की सूचना मृतक दंपती के परिजनों को दी, तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे दंपती के बेटे अमर सिंह, राजू, भतीजे ने शवों की शिनाख्त की। घटना की सूचना पर उनके कई रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल पर ही कोहराम मच गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार 
स्टेशन से मेमो पर भेजे गए जीआरपी कानपुर से एसआई शिव सागर और हेड कांस्टेबल अनूप मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच पड़ताल के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दारोगा ने बताया कि शुरुआती जांच में ट्रक पार करते समय हादसा होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

रिसर्च एंड डेवलपमेंट में उद्योग घरानों को करनी चाहिए मदद , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

1 Dec 2024 05:25 PM

कानपुर नगर Kanpur News: रिसर्च एंड डेवलपमेंट में उद्योग घरानों को करनी चाहिए मदद , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

कानपुर में आज रविवार को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आगमन हुआ। कानपुर आगमन के दौरान उन्होंने आनन्द राम जयपुरिया स्कूल के स्वर्ण जयंती संस्थापक दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भागीदारी निभाई। और पढ़ें