Kanpur Dehat News : कानपुर देहात में थर्मोप्लास्ट फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

कानपुर देहात में थर्मोप्लास्ट फैक्ट्री में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
UPT | आग

Aug 02, 2024 03:05

रनिया औद्योगिक क्षेत्र के विसायकपुर रोड स्थित श्याम उद्योग में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के दोना पत्तल बनाने का काम किया जाता है। बुधवार देर रात फैक्ट्री के गोदाम एरिया में अचानक आग लग गई।

Aug 02, 2024 03:05

Kanpur Dehat News : यूपी के कानपुर देहात में बुधवार रात थर्मोप्लास्ट फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से चारो तरफ हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

रनिया औद्योगिक क्षेत्र के विसायकपुर रोड स्थित श्याम उद्योग में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के दोना पत्तल बनाने का काम किया जाता है। बुधवार देर रात फैक्ट्री के गोदाम एरिया में अचानक आग लग गई। गोदाम में बड़ी मात्रा में थर्मोप्लास्टिक का कच्चा माल और तैयार माल रखा हुआ था। आग लगते ही गोदाम से ऊंची लपटे उठने लगीं। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।

घटना के समय फैक्ट्री में 50 मजदूर थे। आग लगने की सूचना पर कानपुर से फैक्ट्री मालिक वैभव गुप्ता और सीएफओ सुरेंद्र सिंह दो दमकल के वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए। आग इतनी विकराल थी कि फैक्ट्री के तीन टीनशेड जमींदोज हो गए। फैक्टरी में रखा कच्चा और तैयार माल जलकर बर्बाद हो गया। फैक्ट्री ने प्रोवी​जनल एनओसी ले रखा था, फाइनल एनओसी नहीं ली थी। 

Also Read

डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

30 Oct 2024 05:47 PM

कानपुर नगर Kanpur News: डिस्टेंस लर्निंग के तहत मिली एमबीए व एससीए कोर्स चलाने की अनुमति, प्रवेश के लिए इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन....

सीएसजेएमयू को डिस्टेंस एजूकेशन ब्यूरो (डी.ई.बी.), यू.जी.सी. द्वारा सेंटर फार डिस्टेन्स एण्ड ऑनलाइन एजूकेशन (CDOE) के अन्तर्गत ओपेन एण्ड डिस्टेंस लर्निंग एवं ऑनलाइन लर्निंग के अन्तर्गत पाठ्यक्रम संचालन का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है।इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई ह... और पढ़ें