कानपुर देहात में पूर्व ब्लॉक अपनी लाइसेंसी रायफल से युवकी की पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। उनके बेटे ग्राम प्रधान का गांव के एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख की दबंगई आई सामने : युवक को लाइसेंसी रायफल की बट से पीटा, वीडियो वायरल
Jul 13, 2024 22:14
Jul 13, 2024 22:14
यूपी के कानपुर देहात का वीडियो है.
— Priya singh (@priyarajputlive) July 13, 2024
जरा सी बात पर निकल गई राइफल pic.twitter.com/HlExU76bxQ
सट्टी थाना क्षेत्र स्थित जहांगीरपुर गांव में रहने वाले शोएब से ग्राम प्रधान किशन सिंह से विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। ग्राम प्रधान के पिता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह ने अपनी लाइसेंसी रायफल से युवक की पिटाई कर दी। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए, मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
इस मामले में गांव के शोएब ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाखन सिंह, उनके ग्राम प्रधान बेटे किशन सिंह, साले सागर सिंह और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जबकि ग्राम प्रधान किशन सिंह ने शोएब, रियाज सियाज, सैफ, हैदर अली के खिलाफ गाय को पीटने से रोकने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। एसओ सट्ठी शिव शकंर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच की जा रही है।
Also Read
15 Jan 2025 10:37 AM
फर्रुखाबाद में एक लिपिक का शव कमरे में मिलने और उसकी मौत जहरीली गैस से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। और पढ़ें