Kanpur News : चारधाम यात्रा को लेकर जारी हुए दिशा निर्देश, जानें क्या है पूरी डिटेल

चारधाम यात्रा को लेकर जारी हुए दिशा निर्देश, जानें क्या है पूरी डिटेल
UPT | चारधाम यात्रा पर निकले लोग

Jun 07, 2024 19:27

चारधाम की यात्रा शुरू हो चुकी है और ज्यादातर यात्रा करने वाले लोगों ने पंजीकरण कराना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में चारधाम यात्रा करने की सोच रहे लोगों के लिए कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार की तरफ से बड़ी जानकारी…

Jun 07, 2024 19:27

Kanpur News : चारधाम की यात्रा शुरू हो चुकी है और ज्यादातर यात्रा करने वाले लोगों ने पंजीकरण कराना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में कानपुर से आप यदि चारधाम यात्रा करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए पहले यह जरूरी दिशा निर्देश जान लें।चारधाम यात्रा को लेकर कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार ने कहा है कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण व्यवस्था लागू की गई है। इसके दृष्टिगत यह आवश्यक है कि चार धाम यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के सभी इच्छुक श्रद्धालुजन पंजीकरण कराने के बाद ही वहां जाए बगैर पंजीकरण यात्रा के लिए जाने पर तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की
चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड शासन द्वारा URL https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php अथवा मोबाइल ऐप Tourist Care Uttarakhand पर अनिवार्य पंजीयन की व्यवस्था की है। उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि हर श्रद्धालु/तीर्थयात्री/पर्यटक जो चारधाम (गंगोत्री, यमुनोत्री, वद्रीनाथ एवं केदारनाथ) की यात्रा करना चाहता है, को उक्त URL अथवा ऐप पर अपना पंजीकरण जरूर करवा लें। उन्होंने कहा है कि अनिवार्य पंजीकरण का प्रवर्तन चार धाम यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी नहीं की है। ऐसे श्रद्धालुओं को चार धाम की यात्रा नही कर सकेंगे। ऐसे यात्री, जिनका पंजीयन नहीं है, वे निर्धारित चेक प्वाइन्ट्स पर रोक दिए जाएंगे और उसके आगे नहीं जा सकेंगे। 

यात्रा प्रारंभ करने से पहले ही रजिस्ट्रेशन की जानकारी देनी होती है
वहीं उन्होंबे कहा है कि जिन यात्रियों का रजिस्ट्रेशन जिस तिथि में हुआ है वह उसी तिथि में अपनी यात्रा कर सकेंगे। ऐसे में और यात्रा करने आने वाले लोगों को समस्या नहीं हो सकेगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि समस्त टूर ऑपरेटर तथा ट्रैवल एजेन्ट यह भी जानकारी दें कि उनके ग्राहकों द्वारा यात्रा प्रारम्भ करने से पहले आवश्यक पंजीकरण करा लिया गया है। इससे तीर्थ यात्रा के दौरान असुविधा अथवा किसी प्रकार के व्यवधान को रोकने में सहायता मिलेगी।

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें