कानपुर बरसीं खुशियां : सीएसजेएमयू में रोजगार मेला, जानें कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन...

सीएसजेएमयू में रोजगार मेला, जानें कितने अभ्यर्थियों का हुआ चयन...
UPT | कानपुर के सीएसजेएमयू में रोजगार मेला।

Feb 21, 2024 11:34

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के निर्देशन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

Feb 21, 2024 11:34

KANPUR NEWS : कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के निर्देशन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक, टेक्निकल एवं नॉनटेक्निकल वर्तमान या पूर्व में उत्तीर्ण बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए, बी-टेक, बीसीए, एमए, एमकॉम, एमएससी, एमबीए, एमसीए इत्यादि उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए विश्वद्यिालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 

विश्वविद्यालय का पहला रोजगार मेला
रोजगार मेले का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी,  कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव एवं डीन प्रशासन डॉ. सुधांशु पांड्या ने गया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि नैक ए प्लस प्लस ग्रेडिंग के बाद यह विश्वविद्यालय का प्रथम एवं सत्र का तीसरा रोजगार मेला है। इसमें आए हुए सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय कुल सचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने उपस्थित छात्राओं से कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए विश्वविद्यालय सदैव प्रयासरत रहेगा और अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।

366 छात्र-छात्राओं को मिली खुशियां
विश्वविद्यालय के डीन प्रशासन डॉक्टर सुधांशु पांड्या ने बताया कि विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल लगातार न सिर्फ कैंपस, बल्कि संबंधित सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के रोजगार के लिए प्रयासरत है। आगे और अधिक अवसर प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। रोजगार मेले में कैंडिड मीडिया लॉजिक, नीवा बूपा स्कोप लाइफ, जस्ट डॉयल, जोमैटो, बेल राइस, बीएसएस एजुकेशन, केपी इन्फो मीडिया, आईडीएफसी बैंक, एस वर्ड, एचआर रिक्रूटर, डिक्शन टेक्नोलॉजी, विकास ग्रुप एवं ब्लू वर्ल्ड कानपुर समेत 13 बहुप्रतिष्ठित कंपनियों में 1.8 लाख से 3.0 लाख तक के सालाना पैकेज के लिए 750 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमें 366 छात्र-छात्राओं का बैक ऑफिस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकाउन्ट्स, ग्राफिक डिजाइनर, बिजनेस डेवलपमेंट, इन्जीनियरिंग एवं टक्निकल पद के लिए चयन हुआ। विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सहायक प्रभारी ने बताया कि इस रोजगार मेले को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के 40 से अधिक वॉलिंटियर्स छात्र-छात्राओं ने दिन-रात प्रयास किया।

Also Read

बीजेपी नेता ने सपा प्रत्याशी को फोन पर धमकाया,ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

23 Nov 2024 12:01 PM

कानपुर नगर सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी नेता ने सपा प्रत्याशी को फोन पर धमकाया,ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से एक ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें एक भाजपा नेता सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को धमकाते हुए सुनाई दे रहा है। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है। और पढ़ें