कानपुर देहात में दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें यूपीएलसीडीएफ के अवर अभियंता की मौत हो गई। दूसरी बाइक में सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने दोनों को कानपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Kanpur Dehat News : कानपुर देहात में दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर, अवर अभियंता की मौत, दो लोग घायल
Nov 30, 2024 18:51
Nov 30, 2024 18:51
मूलरूप से झांसी के रहने वाले संतोष कुमार (53) उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यूपीएलसीडीएफ) में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत थे। शनिवार को संतोष कुमार किसी काम से बाइक लेकर मिंडा कुआ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रूरा थाना क्षेत्र स्थित जगनपुर गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक से टकरा गई।
मां-बेटे गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में दूसरी बाइक में सवार कंहिजरी गांव निवासी निखिल कुमार और उसकी मां निशु देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक परिजन मां बेटे को उपचार के लिए कानपुर ले गए हैं।
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
एसओ जेपी शर्मा ने बताया कि संतोष कुमार के बेटे नवीन को घटना की सूचना देदी गई। परिजन रूरा के लिए रवाना हो गए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
9 Dec 2024 10:15 PM
कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बार फिर से दो पक्षों के विवाद का मामला सामने आया है।जहां एक पक्ष ने अपने आप को प्रयागराज वाले अतीक अहमद का सदस्य बताया है। उसने दूसरे पक्ष को धमकी दी की अतीक तो मर गए हैं मगर वह सब अभी जिंदा है। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा... और पढ़ें