कानपुर देहात में एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में होमगार्ड समेत दो लोगों की मौत हो गई। होमगार्ड अकबरपुर कोतवाली के डायल 112 में तैनात था। दोनों ही परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
दर्दनाक हादसा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, होमगार्ड समेत दो की मौत, अकबपुर कोतवाली के डॉयल 112 में थे तैनात
Jul 31, 2024 01:24
Jul 31, 2024 01:24
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पतारी गांव निवासी देवेंद्र कुमार (26) होमगार्ड थे। देवेंद्र गांव के ही अमर सिंह (38) के साथ अकबरपुर जा रहे थे। इसी दौरान कानपुर इटावा हाइवे के कृपालपुर के पास पीछे आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर कुचल दिया। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस के दी।
चार महीने की गर्भवती है पत्नी
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। देवेंद्र और अमर की मौत की खबर परिजनों को मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया। देवेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि तीन साल पहले भाई की शादी शैलजा से हुई थी। एक डेढ़ साल का बेटा है, वहीं चार महीने की गर्भवती है। सुबह ड्यूटी जाने की बात कह कर निकला था।
चालक की तलाश जारी
मृतक अमर सिंह के भाई मोहर सिंह ने बताया कि भाई खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। सुबह देवेंद्र के साथ किसी काम से अकबरपुर के लिए निकला था। कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह का कहना है कि ट्रक को बरामद कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।
Also Read
15 Jan 2025 10:37 AM
फर्रुखाबाद में एक लिपिक का शव कमरे में मिलने और उसकी मौत जहरीली गैस से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके। और पढ़ें