कानपुर शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केडीए की बोर्ड बैठक में तय हुआ है कि प्रयागराज की तर्ज पर अपने शहर में भी गंगा नदी में क्रूज चलाया जाएगा और इस क्रूज पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट...
Kanpur News : केडीए बोर्ड की बैठक, गंगा में क्रूज चलाने का फैसला, जानें किन प्रस्तावों पर लगी मुहर
Jun 15, 2024 10:38
Jun 15, 2024 10:38
पूरे साल क्रूज चलाने की योजना
चार करोड़ की लागत वाली इस परियोजना में क्रूज बैराज से बिठूर बीच वाले हिस्से में ही रखा जाएगा। जहां गर्मियों में भी ज्यादा पानी रहता है। प्रयागराज और यहां में यह अंतर होगा कि यहां बाढ़ के दौरान फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बंद हो जाता है, लेकिन सुरक्षा उपायों के साथ इसे 365 दिन चलाने की योजना है। इसके अतिरिक्त बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। केडीए के उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहर में दो नए रिवर फ्रंट विकसित किए जाएंगे। इसके लिए अटल घाट और एयरफोर्स के पास गंगा के किनारे रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा। दोनों स्थानों पर रिवर फ्रंट गंगा से 100-100 मीटर तक होगा। अटल घाट जहां बना है, उसे और पीछे तक ले जाए जा सकेगा।
न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए 200 करोड़
न्यू कानपुर सिटी के लिए भी 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी योजना में जमीन अधिग्रहण के लिए ढाई सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अब इस योजना के लिए 550 करोड़ से सहमति के आधार पर कास्तकारों से जमीन खरीदी जाएगी। इससे पहले 300 करोड़ का प्रावधान पास हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब जमीन खरीदने के लिए धनराशि की कमी नहीं होगी।
150 परिवारों को आवास का मौका
वर्ष 2031 के लिए तैयार किए गए मास्टर प्लान के फाइनल ड्राफ्ट को पास करने पर बोर्ड ने सहमति जताई और इसकी मंजूरी के लिए शासन को भेज दिया गया है। शताब्दी नगर, महावीर नगर और जवाहरपुरम विस्तार योजना के लिए लेआउट प्लान में संशोधन करते हुए तीनों योजनाओं के विस्तार की मंजूरी दी गई है। इन योजनाओं में 150 प्लाट काटे जाएंगे।कम से कम इतने ही परिवारों को यहां आवास बनाने का मौका मिल सकेगा।
वित्त वर्ष का बजट पास
कानपुर विकास प्राधिकरण सभा कक्ष में 140वीं बोर्ड की हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 25 के लिए 1374 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया। चालू वित्तीय वर्ष के मूल बजट में निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 248.80 करोड़ लाइटिंग एवं यांत्रिक कार्यों के लिए 73.5 करोड़ निर्माण के लिए 234.50 करोड़ और जमीन अधिग्रहण के लिए 300 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।
फ्लैटों के दाम न बढ़ाने का फैसला
सिग्नेचर ग्रीस योजना के प्लाटों के दाम में 7 से 8 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। जबकि अन्य 13 आवासीय योजना में खाली पड़े करीब 700 फ्लेटों के दाम में कोई बढ़ोतरी न करके यथावत रखा गया है। इन योजनाओं में ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत का 25% जमा करने पर कब्जा और उससे बड़े सभी फ्लैट का कब्जा 50% धन जमा करने पर कब्जा ले सकेंगे।
Also Read
27 Dec 2024 09:18 PM
नए वर्ष को लेकर कानपुर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।जिसको लेकर नए वर्ष के पहले दिन मंदिरों में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अभी से दिशा निर्देश जारी किए है। पुलिस कमिश्नर ने आज शुक्रवार को मय फोर्स के साथ पहुंचकर मंदिरों का जायजा लिया। और पढ़ें