बहनोई से विवाद में युवक ने की खुदकुशी : सुसाइड नोट में लगाए कई गंभीर आरोप, पुलिस पर भी उठे सवाल

सुसाइड नोट में लगाए कई गंभीर आरोप, पुलिस पर भी उठे सवाल
UPT | बहनोई से विवाद में युवक ने किया सुसाइड

Nov 10, 2024 18:03

कानपुर में एक युवक दानिश खान ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। युवक ने जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दानिश ने अपने बहनोई सरताज अहमद और बेगमपुरवा चौकी के दरोगा माजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं

Nov 10, 2024 18:03

Short Highlights
  • बहनोई से विवाद में सुसाइड
  • पैसे को लेकर हुआ था विवाद
  • मां ने भी लगाए आरोप
Kanpur News : कानपुर में एक युवक दानिश खान ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। युवक ने जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दानिश ने अपने बहनोई सरताज अहमद और बेगमपुरवा चौकी के दरोगा माजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने लिखा कि सरताज ने उसे और उसकी मां को झूठे चोरी के आरोप में फंसा दिया और 8 लाख रुपये की मांग की। इसके अलावा, सुसाइड नोट में दानिश ने कहा कि माजिद खान ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया और बार-बार धमकियां दीं। इस मानसिक उत्पीड़न के कारण ही दानिश ने आत्महत्या का रास्ता चुना।

पैसे को लेकर हुआ था विवाद
दानिश के परिवार का कहना है कि सरताज और माजिद खान ने मिलकर उसे इस हालात में पहुंचाया। दानिश के भाई लवी खान ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब थी और दानिश ने सरताज से व्यापारिक लेन-देन के नाम पर पैसे उधार लिए थे। इसी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था और फिर सरताज ने उसे झूठे चोरी के मामले में फंसा दिया। सुसाइड नोट में यह भी कहा गया कि सरताज ने 8 लाख रुपये की मांग की और अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उसे और उसकी मां को जेल भेजने की धमकी दी। 



सुसाइड नोट के आधार पर जांच
कानपुर पुलिस ने दानिश के सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अपर पुलिस आयुक्त हरीश चंदर ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन लोगों का नाम लिया गया है, उनकी जांच की जाएगी। विशेष रूप से माजिद खान पर आरोप गंभीर हैं और उनकी भूमिका की गहराई से छानबीन की जाएगी। पुलिस ने मामले की जांच एसीपी बाबूपुरवा को सौंप दी है। इसके अलावा, सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग का मिलान फोरेंसिक लैब से किया जाएगा ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह नोट दानिश का ही था।

मां ने भी लगाए आरोप
उसकी मां रईसा बेगम ने आरोप लगाया कि सरताज और माजिद खान ने मिलकर उनके बेटे को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया। उन्होंने कहा कि अंजुम और सरताज के कहने पर दरोगा मेरे बेटे दानिश को चौकी बुलाता था। मारपीट करता था। दरोगा बेटे से यहां तक कहता था कि या तो तुम खुद मर जाओ, नहीं तो तुमको जान से मार देंगे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow Crime : हिरासत में मोहित की मौत के मामले में राज्य मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट, इस दिन होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें- CJI ने साझा की हाईकोर्ट की यादगार यात्रा : कहा- इलाहाबाद ने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया, जानिए नियुक्ति की कहानी

Also Read

बेचारे पुलिस वाले चुनाव हार चुके हैं... फिर क्या बजी तालियां-मचा हुल्लड़, अहंकार का प्रतीक फुटबॉल पंचर हो गया

23 Nov 2024 06:00 PM

कानपुर नगर सपा विधायक ने ली चुटकी: बेचारे पुलिस वाले चुनाव हार चुके हैं... फिर क्या बजी तालियां-मचा हुल्लड़, अहंकार का प्रतीक फुटबॉल पंचर हो गया

कानपुर की सीसामऊ विधनसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने शानदार जीत दर्ज की है। जीत का जश्न मना रहे सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने पुलिस कर्मियों की चुटकी लेली। उन्होंने कहा कि बेचारे पुलिस वाले चुनाव हार गए हैं। इसके बाद कार्यकर्ता तालियां बजाने लगे और हो हुल्लड़ शुरू कर दिया। और पढ़ें