Kanpur News :  छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ रोजगार मेला, मेले में 443 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ रोजगार मेला, मेले में 443 छात्र-छात्राओं का  हुआ चयन
UPT | मेले में 443 छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

Jul 30, 2024 19:57

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देशन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल द्वारा आज विश्वविद्यालय परिसर...

Jul 30, 2024 19:57

Kanpur News : कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के निर्देशन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल द्वारा आज विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक, टेक्निकल एवं नॉनटेक्निकल वर्तमान या पूर्व में उत्तीर्ण बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी, बी.बी.ए, बी.टेक, बी.सी.ए., एम.ए, एम.कॉम, एम.एस.सी, एम.बी.ए, एम.सी.ए. इत्यादि उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं के लिए विश्वद्यिालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय का द्वितीय एवं सत्र का चौथा रोजगार मेला
 रोजगार मेले का उद्घाटन विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी,  कुल सचिव डॉ. अनिल कुमार यादव एवं ड़ीन प्रशासन डॉ. सुधांशु पांड्या के द्वारा किया गया l विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने रोजगार मेले के दौरान बताया कि नैक ए प्लस प्लस ग्रेडिंग के बाद यह विश्वविद्यालय का द्वितीय एवं सत्र का चौथा रोजगार मेला है I उन्होंने आगे बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय सरकार के रोजगार प्रदान करने के प्रोग्राम को आगे बढ़ा रहा है  तथा आए हुए सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । 

1.8 लाख से 4.0 लाख तक के सालाना पैकेज के लिए 1300 से अधिक साक्षात्कार हुए
वही विश्वविद्यालय ड़ीन प्रशासन डॉ. सुधांशु पांड्या ने कहा कि विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल लगातार न सिर्फ कैंपस बल्कि संबंधित सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के रोजगार के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे अधिक अवसर प्रदान करता रहेगा l प्लेसमेंट प्रभारी डॉ. प्रभात द्विवेदी ने बताया कि इस रोजगार मेले में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, जो आल सेक, एसबीआई कार्ड, रतन हाउसिंग डेवलपमेंट लिमिटेड,  गूगल पे, ग्रैब जिओ मार्ट, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, लेंसकार्ट टर्टल मिन्ट बजाज कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, अमर फार्मा, इक्वि प्लस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, एलएनटी फाइनेंस, जस्ट डायल,  पेटीएम समेत 16 बहुप्रतिष्ठित कंपनियों में 1.8 लाख से 4.0 लाख तक के सालाना पैकेज के लिए 1300 से अधिक साक्षात्कार हुए जिनमें 443  छात्र-छात्राओं का बैक ऑफिस, सॉफ्टवेयर डेवलप्मेन्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकाउन्ट्स, ग्राफिक डिजाइनर, बिजनेस डेवलप्मेन्ट, इन्जीनियरिंग एवं टक्निकल पद के लिए चयन हुआ I 

कुलपति ने सभी चयनित छात्र -छात्राओं को दी बधाई
विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सहायक प्रभारी डॉ. प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि रोजगार मेले को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के 40 से अधिक बीटेक,  एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, इत्यादि से वॉलिंटियर्स छात्र-छात्राओं ने रोजगार मेले को आयोजित करने एवं सफल बनाने हेतु अत्यंत सहयोग किया l  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने सभी चयनित छात्र -छात्राओं को बधाई दी व  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l  

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें