KDA की जांच में 1 अरब की जमीन पर फर्जीवाड़ा : खतौनियों में निजी कास्तकारों के नाम दर्ज, अब तक 3 अरब की संपत्तियों में गड़बड़ी का खुलासा

खतौनियों में निजी कास्तकारों के नाम दर्ज, अब तक 3 अरब की संपत्तियों में गड़बड़ी का खुलासा
UPT | कानपुर विकास प्राधिकरण कार्यलय की फ़ोटो

Jan 08, 2025 18:15

कानपुर में एक बार फिर से केडीए की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जहा बारासिरोही में केडीए की जांच में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है।इस बार 6.67 एकड़ की जमीन जिसकी कीमत लगभग एक अरब से ज्यादा है वहा पर कास्तकारों के नाम अभी भी दर्ज मिले है,जबकि केडीए इन जमीनों के बदले मुआवजा दें चुका है।

Jan 08, 2025 18:15

Kanpur News: कानपुर में एक बार फिर से केडीए की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जहा बारासिरोही में केडीए की जांच में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है।इस बार 6.67 एकड़ की जमीन जिसकी कीमत लगभग एक अरब से ज्यादा है वहा पर कास्तकारों के नाम अभी भी दर्ज मिले है,जबकि केडीए इन जमीनों के बदले मुआवजा दें चुका है।जिसके बाद अब केडीए ने इनके नाम खारिज करने की की कार्रवाई शुरू कर दी है।वर्तमान खतौनी वर्ष में केडीए की जमीन पर अवैध तरीके से निजी कास्तकारों के नाम दर्ज होने की जांच हो रही है।जोन 2 के विशेष कार्याधिकारी डा रवि प्रताप सिंह की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया हैं

36 गाटों से जुड़ी जमीन पर निजी कास्तकारों के नाम है दर्ज
टीम के सदस्य नायब तहसीलदार मौजीलाल,लेखपाल जगजीवन राम,विशंभर दयाल ने ग्राम बरासीरोही की आराजीवार अभिलेखीय जांच की तो पता चला की यहां 36 गाटों से जुड़ी जमीन पर निजी कास्तकारों के नाम दर्ज है। डा रवि प्रताप ने बताया कि प्राधिकरण ने अधिवक्ता को नामित करते हुए निर्देशित किया है कि तत्काल ऑनलाइन वाद दर्ज कर प्रभावी पैरवी करें और भूमि बैंक की विशेष टीम गठित कर आख्या दें। शिथिलता बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। अन्य योजनाओं की जमीनों की जांच की जा रही है।विभाग अपनी जमीन पर दीवार से घेराबंदी भी कर रहा है ताकि कब्जा होने से बचाया जा सके।

केडीए की जांच में 3 अरब रुपये की जमीन का हुआ खुलासा
बता दे कि अभी तक केडीए द्वारा की जारी जांच में तीसरा मामला सामने आया है।जब केडीए की जमीनों की खतौनी पर निजी कास्तकारों या सोसाइटी के नाम दर्ज मिले हैं। इससे पहले पनकी गंगागंज की 1.68 अरब रुपए की 68 जमीनों की खतौनी में भी ऐसे ही फर्जी बड़ा किया गया था। उससे पहले बारासिरोह व कल्याणपुर खुर्द में भी केडीए अफसरों ने 57.93 करोड़ रुपए की जमीनों का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था।उन जमीनों में निजी कास्तकारों की मदद से जिन लोगो ने भूखंड खरीदे थे उनके कागज फर्जी थे।तीनों मामलो को मिलाकर केडीए की करीब तीन अरब से ज्यादा कीमत का पता चला है जहा कब्जा हो रखा था।

Also Read

यूपी और उत्तराखंड विधानमंडल का महिला सम्मेलन, सीएम योगी ने महिलाओं के लिए योजनाओं की चर्चा की

8 Jan 2025 06:28 PM

कानपुर नगर Kanpur News : यूपी और उत्तराखंड विधानमंडल का महिला सम्मेलन, सीएम योगी ने महिलाओं के लिए योजनाओं की चर्चा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में महिला विधायक सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति में महिलाओं के महत्व और लोकतंत्र के मूल्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हमारे रग-रग में बसा हुआ है।सतीश महाना ने कहा कि भारतीय परंपरा ने हमेशा महिलाओं को सम्मान देते हुए... और पढ़ें