सीसामाऊ विधानसभा उपचुनाव : जानें मतगणना का परिणाम, किसको मिली बढ़त, देखें पूरा अपडेट

जानें मतगणना का परिणाम, किसको मिली बढ़त, देखें पूरा अपडेट
UPT | सपा प्रत्याशी और बीजेपी प्रत्याशी की फ़ोटो

Nov 23, 2024 13:13

कानपुर के सीसामऊ सीट की बात करें तो सुबह 8:00 बजे से जारी हुई गिनती में 9:00 बजे तक के पहले राउंड का रुझान सामने आ गया है। रुझान में सपा की प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।वही तीसरे राउंड में बड़ा उलटफेर भी हुआ है।

Nov 23, 2024 13:13

Kanpur News: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर आज शाम तक फैसला आ जाएगा और पता चल जाएगा कि आज किसके सर जीत का ताज होगा। आज 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया जारी है। कानपुर के सीसामऊ सीट की बात करें तो सुबह 8:00 बजे से जारी हुई गिनती में 9:00 बजे तक के पहले राउंड का रुझान सामने आया।रुझान में सपा की प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए थी।वही तीसरे राउंड में बड़ा उलटफेर भी हुआ।

तीसरे राउंड में बीजेपी ने बड़ाई बढ़त
बता दे कि आज सुबह 8:00 बजे से यूपी की 9:00 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर मतगणना की प्रक्रिया चल रही है।जिसमें कानपुर के सीसीमाऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी सुबह 9:00 बजे तक के पहले राउंड के रुझान आने के बाद 2351 वोटो से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी से आगे चल रही थी।जिसके बाद तीसरे राउंड में बड़ा उलट फेर हुआ है।सपा की नसीम सोलंकी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 3637 वोट सपा की नसीम सोलंकी को 3102 वोट मिले है।सीसीमाऊ सीट की बात कर तो यहां पर 20 राउंड है।इस सीट पर कुल 49.6% मतदान हुआ है। जो पिछले 12 साल में सबसे कम है।14 टेबल में ईवीएम के वोटो की गिनती होगी।जबकि पोस्टल बैलट और सेवा मतदाताओं की वोटो की गिनती के लिए दो-दो टेबल लगाई गई है।दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक परिणाम आ जायेगा।

Also Read

बीजेपी नेता ने सपा प्रत्याशी को फोन पर धमकाया,ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

23 Nov 2024 12:01 PM

कानपुर नगर सीसीमाऊ विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी नेता ने सपा प्रत्याशी को फोन पर धमकाया,ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कानपुर की सीसीमाऊ विधानसभा सीट से एक ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें एक भाजपा नेता सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को धमकाते हुए सुनाई दे रहा है। हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि उत्तर प्रदेश टाइम्स नहीं करता है। और पढ़ें