छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रशासन ने सामूहिक नकल को लेकर कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों ने लिखित जवाब दाखिल किए हैं। जिसमें सामूहिक नकल की बात को नकारा गया है।
सामूहिक नकल: कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों में सामूहिक नकल मामलें में प्रबंधकों ने दाखिल किया लिखित जवाब, CSJMU ने जारी किया था नोटिस
Nov 26, 2024 15:00
Nov 26, 2024 15:00
- CSJMU ने सामूहिक नकल को लेकर 73 कॉलेजों को नोटिस जारी किया था।
- डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों ने दाखिल किया लिखित जवाब।
- डिग्री कॉलेजों के प्रबंधकों ने आरोपों को बताया निराधार।
छत्रपति साहूजी महाराज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार और सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी से मिलकर लिखित जवाब दिए हैं। इसमें प्रबंधकों ने कॉलेज में सामूहिक नकल होने की बात को नाकारा है। सीएसजेएमयू से संबद्ध कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया के 73 कालेजों में सामूहिक नकल मिली थी।
प्रबंधकों ने रखा अपना पक्ष
सीएसजेएमयू प्रशासन ने सभी 73 कालेजों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। इस पर सोमवार को कई कॉलेजों के प्रबंधकों ने स्वयं परीक्षा नियंत्रकों से मिलकर अपना पक्ष रखा। वहीं यूपी के स्ववित्तपोषित डिग्री कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने भी अपने सदस्यों के साथ मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सामूहिक नकल पर जारी किया था नोटिस
परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि प्रबंधकों ने अपना पक्ष रखा है। लेकिन इस मामले की जांच कराई जाएगी। कानपुर मंडल के 73 डिग्री कॉलेजों में सामूहिक नकल की सूचनाएं मिल रहीं थीं। इसके साथ ही ठेके में लेकर नकल कराने की बात भी सामने आई थी। इसी क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था।
Also Read
26 Nov 2024 05:06 PM
कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को एक डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा... और पढ़ें