कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए आज भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का शहर में आगमन हो गया है।जिसमे सबसे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली,कोच गौतम गंभीर, ऋषभ पंत,शुभमन गिल,और कप्तान रोहित शर्मा आये है।
Test Match : कोच गौतम गंभीर के साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी पहुंचे होटल लैंडमार्क, परंपरागत तरीके से हुआ जोरदार स्वागत
Sep 24, 2024 23:11
Sep 24, 2024 23:11
Kanpur News : कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए आज भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का शहर में आगमन हो गया है। इसमें सबसे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा पहुंचे है। सभी खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचाया गया। होटल में पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों को रुद्राक्ष की माला पहना कर लाल टीका और विशेष प्रकार के फूलों से तैयार बुके देकर स्वागत किया गया।
चार्टेड प्लेन से पहुंचे खिलाड़ी
उधर, बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे चकेरी एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन से उतरे। वहां से वाल्वो बस में बैठकर लैंडमार्क होटल के लिए रवाना हुए। वहीं टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के आने का सिलसिला जारी है।
यूपीसीए के मीडिया मैनेजर ने दी जानकारी
वही यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि केएल राहुल और अभिषेक नायर मुंबई में इंडिगो फ्लाइट पकड़कर कानपुर आएंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के कई अन्य खिलाड़ी बांग्लादेश टीम के साथ आ रहे हैं। बता दें, दोनों टीमों के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
होटल में खिलाड़ियों के लिए किए गए विशेष इंतजाम
होटल लैंडमार्क में खिलाड़ियों के लिए जहां तमाम आलीशान सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। वहीं खिलाड़ियों को उनके रूम में एक खास तरह की नेम प्रिंटेड टॉवेल भी दी गई है। होटल लैंडमार्क की एजीएम दक्षा आनंद ने बताया कि टॉवेल पर खिलाड़ियों का नाम लिखवाया गया है। टॉवेल केवल इंडियन टीम के खिलाड़ियों को ही मिलेगी।वहीं सभी खिलाड़ियों को होटल लैंडमार्क में इम्पीरियल कैटेगरी के कमरों में रुकवाया गया है। खिलाड़ियों के लिए खास तरह के बेड व डायनिंग रूम का भी प्रबंध किया गया है। इसके अलावा बाथरूम में जकूजी, आने-जाने के लिए बायो बबल का घेरा भी होटल लैंडमार्क में मौजूद है।
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
बांग्लादेश टीम : नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा।
Also Read
22 Nov 2024 02:38 PM
औरैया में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। और पढ़ें