Kanpur News : महापौर प्रमिला पांडे का बंद मंदिरों को ढूंढने का अभियान जारी, अवैध कब्जों पर जताई नाराजगी

महापौर प्रमिला पांडे का बंद मंदिरों को ढूंढने का अभियान जारी, अवैध कब्जों पर जताई नाराजगी
UPT | मंदिरों का निरीक्षण करती कानपुर मेयर

Jan 06, 2025 17:29

कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा वर्षों से बंद पड़े मंदिरों को ढूढने का अभियान लगातार जारी है।महापौर प्रमिला ने आज सोमवार को बेकनगंज क्षेत्र के हीरामन का पुरवा मय फ़ोर्स के साथ पहुचकर बंद मंदिरों को ढूंढने का काम किया।इस दौरान उन्होंने तीन मंदिरों का निरीक्षण किया।

Jan 06, 2025 17:29

Kanpur News : कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय द्वारा वर्षों से बंद पड़े मंदिरों को ढूढने का अभियान लगातार जारी है।महापौर प्रमिला ने आज सोमवार को बेकनगंज क्षेत्र के हीरामन का पुरवा मय फ़ोर्स के साथ पहुचकर बंद मंदिरों को ढूंढने का काम किया।इस दौरान उन्होंने शिव मंदिर ,हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों पर अवैध कब्जे और खण्डित मूर्ति को देखकर नाराजगी जताई और मंदिर परिसर के पास फैली गंदगी को लेकर साफ सफाई कराने के निर्देश भी दिए।

मुस्लिम पक्ष की आपत्ति के बाद भी महापौर ने शुरू किया अभियान
बता दें कि महापौर प्रमिला पांडे मुस्लिम बाहुलय इलाके में बंद पड़े मंदिरों को ढूंढने का अभियान चला रही थी।इस अभियान के तहत उन्होंने वर्षो से बंद पड़े कई मंदिरों को भी खुलवाया था।जिसको लेकर अभी कुछ दिन पहले ही महापौर के इस अभियान को लेकर मुस्लिम पक्ष के लोगो ने नाराजगी जाहिर करते हुए कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को ज्ञापन सौंपा था और आरोप लगाया था कि महापौर द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से शहर का सौहार्द बिगड़ सकता है।मुस्लिम धर्म गुरु ने इस अभियान को रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर से रोकने की अपील की थी।बावजूद इसके आज फिर कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय हीरामन का पुरवा और शिवाला मय फ़ोर्स के साथ पहुंच गई और बंद पड़े मंदिरों को ढूढने का काम शुरू कर दिया।भारी फ़ोर्स और महापौर के अचानक पहुचते ही इलाके में हड़कंप मच गया। महापौर प्रमिला पांडेय ने यहां देखा कि मंदिर का गुंबद दिख रहा है मगर वहां मंदिर तक जाने का रास्ता नहीं दिखा। जांच में पता चला कि मंदिर को कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। मंदिर के आगे शटर लगा दिया गया था।मेयर ने शटर उठाया तो अंदर शिव मंदिर मिला। यहां मंदिर के अंदर से शिवलिंग गायब था, लेकिन अवशेष पूरी तरह से सुरक्षित थे। मंदिर के चारों तरफ बड़े पैमाने पर बिल्डिंगों का निर्माण कर दिया गया।

पुलिस पिकेट है तैनात
इसके बाद 100 मीटर आगे चलने पर एक और बंद मंदिर मिला। यहां कुछ दिन पहले हिंदू संगठनों ने पूजा की थी। इसके बाद से यहां पुलिस पिकेट तैनात है।मेयर अंदर घुसी तो यहां भी मूर्तियां खंडित मिली।बाहर की तरफ हनुमान जी की खंडित मूर्ति मिली।

रिपोर्ट तैयार करने के दिये निर्देश
इसके बाद मेयर दादा मियां चौराहे के पास पहुंची। दूसरे शिवालय से करीब 200 मीटर दूर यहां भी एक मंदिर मिला।जिसके चारों तरफ अवैध कब्जे थे। मंदिर का स्ट्रक्चर मिला लेकिन मूर्तियां नहीं मिली। मूर्तियों के निशान सुरक्षित मिले।मेयर ने अवैध निर्माण को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

महापौर ने दी जानकारी
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि मेरे द्वारा बंद पड़े मंदिरों को ढूढने का अभियान शुरू किया था।इसी क्रम में आज में मय फोर्स के साथ हीरामन का पुरवा और शिवाला आई थी।जहां आज मेरे द्वारा तीन मंदिरों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान देखा कि मंदिरों की स्थित काफी दयनीय है।मूर्तिया खण्डित है अर्घा टूटा हुआ था मंदिरों पर लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा है।किसी भी धर्म को कोई भी व्यक्ति हो सभी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।मैं बस मंदिरों की साफ सफाई कराकर गेट लगवा दूंगी वाकी ऊपर से जो आदेश होगा उसके अनुसार काम होगा।साथ ही जिसने अवैध कब्जे किए हुए है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी।

Also Read

इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत... क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त हुआ हादसा

7 Jan 2025 09:33 PM

इटावा Etawah Lion safari Park: इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत... क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त हुआ हादसा

इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत की घटना काफी चिंता जनक है। यह बारासिंघा 15 दिन पहले लखनऊ से लाया गया था। क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त बारहसिंगा दीवार से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। और पढ़ें