Etawah News : रेलवे ट्रैक पार कर रही मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत, छोटी बहन घायल-मासूम बच्चे की बची जान

रेलवे ट्रैक पार कर रही मां-बेटी की ट्रेन से कटकर मौत, छोटी बहन घायल-मासूम बच्चे की बची जान
UPT | रेलवे ट्रैक

Nov 11, 2024 20:18

इटावा में शॉर्टकट के चक्कर में रेलवे ट्रक पार करते समय मां बेटी ट्रेन की चपेट में आ गईं। जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में मृतका की छोटी बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Nov 11, 2024 20:18

Short Highlights
  • लंबा रास्ता छोड़ शॉर्टकट के चक्कर में गई जान
  • भाई दूज में मायके आईं थीं दोनो बहनें
  • मृतका की मां ने पति पर लगाया धक्का देने का आरोप
Etawah News : यूपी के इटावा से एक खौफनाक घटना सामने आई है। इटावा में शॉर्ट कट के चक्कर में रेलवे ट्रैक पार कर रही महिला और उसकी ढाई साल की बेटी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जबकि छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई, और इस हादसे में बहन के छह महीने के बेटे की जान बाल-बाल बच गई। हादसे की जानकारी जब परिजनों को हुई परिवार में कोहराम मच गया।

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित शहरिया मोहल्ले में सोनम देवी (30) का मायका है। सोनम और उसकी छोटी बहन लक्ष्मी भाई दूज को बच्चों के साथ मायके आईं थीं। रविवार को सोनम बेटी मानसी (2.5), बहन लक्ष्मी (26), छह महीने के बेटे के साथ बाजार गई थी।

मां-बेटी की मौत 
बाज़ार से लौटते समय लंबा रास्ता छोड़कर बस स्टैंड तिराहे के पास से रेलवे ट्रैक पार करने लगे। इस दौरान अचानक ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में सोनम और उसकी ढाई साल की बेटी आ गई। इस दर्दनाक हादसे में सोनम और बेटी मानसी की मौके पर ही मौत हो गई।

मां ने पति पर लगाया आरोप 
इस हादसे लक्ष्मी गंभीर रूप घायल हो गई। लक्ष्मी के छह महीने के बच्चे की जान बाल-बाल बच गई। सोनम की मां मीरा ने आरोप लगाया है कि बेटी का पति से विवाद चल रहा था, उसी ने धक्का दिया है। पति के धक्का देने से दोनों की जान चली गई। हादसे की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Also Read

आज रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था, जानें पूरा प्लान

14 Nov 2024 08:28 PM

कानपुर नगर कार्तिक पूर्णिमा पर कल शहर में रहेगा रूट डायवर्जन : आज रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था, जानें पूरा प्लान

कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें