Sisamau By-Election Result: वोट प्रतिशत के मामले में नसीम ने पति इरफान सोलंकी को भी पछाड़ा... सपाइयों का सीसामऊ में दबदबा कायम

वोट प्रतिशत के मामले में नसीम ने पति इरफान सोलंकी को भी पछाड़ा... सपाइयों का सीसामऊ में दबदबा कायम
UPT | नसीम सोलंकी

Nov 24, 2024 15:17

कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने वोट प्रतिशत के मामले में पति इरफान सोलंकी को पछाड़ दिया है। विधानसभा चुनाव 2022 में इरफान सोलंकी को 50.68 फीसदी वोट मिले थे। इसके साथ ही नसीम सोलंकी को हिंदू आबादी वाले बूथों पर भी भारी वोट मिले हैं।

Nov 24, 2024 15:17

Kanpur, News: यूपी के कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपाइयों का दबदबा बरकरार है। बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगाकर भी सीसामऊ में कमल नहीं खिला पाई है। कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की शानदार जीत ने सीसामऊ के कई रेकार्ड ध्वस्त कर दिए। नसीम सोलंकी ने वोट प्रतिशत के मामले में पति इरफान सोलंकी को भी पीछे छोड़ दिया है। परिसीमन के बाद सपा के इरफान सोलंकी तीन बार चुनाव जीत चुके हैं। वहीं, उपचुनाव में इरफान की पत्नी ने जीत दर्ज की है।

सीसामऊ उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के पक्ष में बंपर वोटिंग हुई है। उपचुनाव में सपा को 52.36 फीसदी वोट सपा को मिले हैं। इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनाव में इरफान सोलंकी ने 50.68 फीसदी वोट हासिल किए थे। बीजेपी ने भी सुधार करते हुए अपना मत प्रतिशत 45.93 फीसदी कर लिया। लेकिन दोनों दलों के वोटों की संख्या और गिर गई।

2017-2022 के मुकाबले कम वोट मिले 
सीसामऊ उपचुनाव के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं, चुनाव में 1,33,137 वोटों में से 1,30,864 वोट सपा और बीजेपी प्रत्याशियों के बीच बंट गए। बीजेपी और सपा दोनों दलों को पिछले दो चुनावों 2017 और 2022 के मुकाबले कम वोट मिले। इसका कारण कम मतदान होना बताया जा रहा है। पिछले चुनाव में बीजेपी और सपा के प्रत्याशियों को मिलाकर कुल 93.51 फीसदी वोट मिला था। बाकी वोट दूसरे प्रत्याशियों को मिले थे।

बीजेपी से हुई चूक 
लेकिन इस बार यह प्रतिशत बढ़कर 98.29 हो गया। मतों की स्थिति देखी जाए तो सपा और बीजेपी दोनों ही 2017 के पहले की स्थिति में पहुंच गए हैं। बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान यह है कि सपा के कम वोट होने के बाद भी चुनाव हार गई। बीजेपी को 2022 में 66,897 वोट मिले थे। वहीं, 2017 के चुनाव में बीजेपी को 67,204 वोट मिले थे। जानकारों का मानना है कि बीजेपी से कहीं ना कहीं चूक हो गई।

Also Read

हिंदू वोटों के बंटवारे से हारी बीजेपी... सीसामऊ में नहीं दिखा बंटेंगे तो कटेंगे नारे का असर

24 Nov 2024 04:45 PM

कानपुर नगर Sisamau By-Election Result: हिंदू वोटों के बंटवारे से हारी बीजेपी... सीसामऊ में नहीं दिखा बंटेंगे तो कटेंगे नारे का असर

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे का असर देखने को नहीं मिला है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को मुस्लिम वोटरों के साथ ही बड़ी संख्या में हिंदू मतदाताओं का भी समर्थन मिला हैं। यह हम नहीं बूथों पर पड़ने वाले आंकड़े बता रहे हैं। और पढ़ें