Kanpur News: नगर निगम सदन के दूसरे दिन बीजेपी पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा,कही ये बात.....

नगर निगम सदन के दूसरे दिन बीजेपी पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा,कही ये बात.....
UPT | सदन के दौरान टी शर्ट पहन कर विरोध करते पार्षद

Dec 26, 2024 18:56

कानपुर नगर निगम द्वारा चल रही सदन की बैठक में आज गुरुवार को नामांतरण शुल्क का मुद्दा काफी हावी रहा।इस दौरान एक चौका देने वाला मामला तब सामने आया जब बीजेपी पार्टी के एक पार्षद ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने नामांतरण शुल्क को रद्द करने संबंधी टी-शर्ट पहन कर विरोध जताया।

Dec 26, 2024 18:56

Kanpur News: कानपुर नगर निगम द्वारा चल रही सदन की बैठक में आज गुरुवार को नामांतरण शुल्क का मुद्दा काफी हावी रहा।इस दौरान एक चौका देने वाला मामला तब सामने आया जब बीजेपी पार्टी के एक पार्षद ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने नामांतरण शुल्क को रद्द करने संबंधी टी-शर्ट पहन कर विरोध जताया। इस दौरान महापौर ने उन्हें चेतावनी देते हुए शांत करने की कोशिश की लेकिन पार्षद नहीं माने। थोड़ी देर तक दोनों के बीच चली बहस के बाद पवन गुप्ता सदन छोड़कर बाहर आ गए।

पार्षदों का डेढ़ हजार से बढ़ाकर पांच हजार किया जाए भत्ता

बता दें की आज गुरुवार को नगर निगम सदन का दूसरा दिन था।सदन में आज सभी दलों के पार्षद आए थे और उन्हें अपने क्षेत्र में होने वाले विकास के मुद्दो को लेकर अपनी अपनी बात रखनी थी।सदन शुरू होने पर सबसे पहले भाजपा दल के नेता नवीन पंडित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्षदों का भत्ता डेढ़ हजार से बड़ाकर 5000 रूपये किया जाए। कानपुर में लगी होल्डिंग का पैसा वसूला जाए। ताकि शहर का विकास हो सके। जितने भी शहर में पार्क है उनकी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।

अहिल्या हॉस्पिटल ने कर रखा है फुटपाथ पर कब्जा

वार्ड 77 के पार्षद ने कहा हमारे यहां जाम की स्थिति काफी है।जिसके चलते रोजाना लोगों को काफी परेशानी होती है, क्योंकि अहिल्या हॉस्पिटल वाले ने पूरे फुटपाथ पर कब्जा कर रखा है।जिसकी वजह से हाईवे पर जाम लग जाता है। पानी की समस्या भी इलाके में बनी हुई है।

खुलवाया जाए बरातशाला

वार्ड 105 के पार्षद ने कहा कि हमारे क्षेत्र में एक बरातशाला
है जिसमें गरीब लोग अपने घर की शादी कर लेते थे।उसमें भी अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया है। इस बरातशाला को जल्द से जल्द खुलवाया जाए।

बीजेपी पार्षद ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा

वही नामांतरण शुल्क को लेकर भाजपा पार्षद पवन गुप्ता ने अपने ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और पवन गुप्ता ने सदन के अंदर एक टी-शर्ट पहन कर विरोध जताते हुए नारेबाजी की। टी शर्ट के आगे लिखा था कानपुर नगर निगम होश में आओ कानपुर की जनता को नामांतरण नामक अवैध वसूली से मुक्त कराया जाए।पीठ की तरफ  लिखा था कानपुर नगर निगम होश में आओ  2 साल का बढ़ाया हुआ गृहकर वापस लिया जाए। गृहकर के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार पर अंकुर लगाया जाए। उनके द्वारा नामांतरण मुद्दे को उठाने पर महापौर ने उन्हें टोका और चेतावनी देते हुए शांत कराने की कोशिश की, लेकिन पार्षद नहीं माने।थोड़ी देर तक दोनों के बीच चली बहस के बाद पार्षद पवन गुप्ता सदन छोड़कर बाहर आ गए। इस दौरान एक अन्य पार्षद द्वारा सदन से जाने से रोकने पर पवन ने उनका हाथ झिटक दिया और पवन  गुस्से में सदन छोड़कर चले गए।

अभियान चलाकर पार्कों की समस्याओं को करेंगे दूर

इस दौरान सदन में नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि मैं सदन में रखे गए सुझावों से प्रभावित हुआ हूं।शहर में पार्क का बड़ा मुद्दा है।शहर में 700 पार्क है जिनमें कई दिक्कतें हैं हम अभियान चला कर पार्कों से संबंधित समस्याओं को सुलझाएंगे।जल्द ही सभी पार्कों की हालत अच्छी होगी।केस्को, रोड कटिंग की परमिशन पर काम करेंगे। बकाया की समस्या का समाधान कराया जाएगा। आसपास की जो सड़क खराब है उनको भी सही कराया जाएगा। मेट्रो के साथ मिलकर सड़कों की समस्याओं को खत्म करने का प्रयास करेंगे।कहा कि सफाई कर्मचारियों को लेकर जो मुद्दा आया है उसमें भी विसंगतियां है आगामी वर्ष 2025 में कर्मचारी रखेंगे और कूड़े की समस्या खत्म करेंगे।

Also Read

औरैया में नाबालिग ने बाबा, पिता, चाचा पर दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा... दो महीने की है गर्भवती

27 Dec 2024 08:19 AM

औरैया शर्मनाक करतूत: औरैया में नाबालिग ने बाबा, पिता, चाचा पर दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा... दो महीने की है गर्भवती

औरैया में एक 12 साल की नाबालिग ने पिता, बाबा और चाचा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता दो महीने की गर्भवती है। एक साल से बाबा, पिता और चाचा उसका शारीरिक शोषण कर रहे हैं। आरोपियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी। और पढ़ें