कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र के एचबीटीयू में एक बार फिर से सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है।इतना ही नही रैगिंग के दौरान मारपीट की भी घटना प्रकाश में आई है।जिसके बाद पीड़ित छात्रों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kanpur News : एचबीटीयू में एक बार फिर से रैगिंग का मामला आया सामने, सीनियर छात्रों ने जूनियर से किया ऐसा काम......
Oct 19, 2024 01:45
Oct 19, 2024 01:45
Kanpur News : कानपुर के नवाबगंज थानाक्षेत्र के एचबीटीयू में एक बार फिर से सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों से रैगिंग का मामला सामने आया है।इतना ही नही रैगिंग के दौरान मारपीट की भी घटना प्रकाश में आई है ।यह पूरी घटना एक बर्थडे पार्टी के दौरान की बताई जा रही है।वही घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने इस मामले को लेकर नबाबगंज थाने में तहरीर दी है।जिसके बाद पुलिस ने आठ सीनियर्स बीटेक छात्रों पर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया है।
बर्थडे पार्टी के लिए किया आमंत्रित
मामले को लेकर नबाबगंज स्थित जय साक्षी अपार्टमेंट में रहने वाले गौरव चौहान ने पुलिस को बताया कि 16 अक्टूबर को 12:38 पर दोस्त यशविंदर सिंह बीटेक तृतीय वर्ष ब्रांच आईटी एचबीटीयू के मोबाइल पर सीनियर गोविन्द सिंह बीटेक फाइनल वर्ष ब्रांच आईटी एचबीटीयू का फोन आया कि तुम और गौरव चौहान बीटेक तृतीय वर्ष इलेक्ट्रानिक्स तथा धीर शशीकान्त शर्मा बीटेक तृतीय वर्ष सिविल को लेकर एचबीटीयू के फाइनल वर्ष अब्दुल कलाम हॉस्टल में मेरी बर्थडे पार्टी मनाने के लिए आ जाओ। जब हम जूनियर्स लोग यशविन्दर, गौरव तथा धीर सीनियर गोविंद के हॉस्टल पर पहुंचे तो वहां पर हमारे सीनियर्स गोविन्द, निश्चल निगम, हर्ष मधेशिया तथा अभय सोनकर आदि लोग उपस्थित थे व पार्टी हॉस्टल की छत पर चल रही थी।
जूनियरों से कपड़े उतारने के लिए बोला
पार्टी के दौरान सीनियर्स अमन सिंह (इयर बैक सीनियर) बीटेक तृतीय वर्ष इलेक्ट्रिकल, अमन कुशवाहा बीटेक चतुर्थ वर्ष, नितिन सिंह बीटेक चतुर्थ वर्ष कम्प्यूटर सांइस, सूरज गौन्ड बीटेक चतुर्थ वर्ष केमिकल, अंकित गुप्ता बीटेक चतुर्थ वर्ष कम्प्यूटर साइंस, अभिषेक उपाध्याय उर्फ गुच्ची बीटेक चतुर्थ वर्ष पेन्ट, आकांक्ष अत्रेय बीटेक चतुर्थ वर्ष आयल, अनूप राजपाल बीटेक चतुर्थ वर्ष पेन्ट ने धीर, शशिकान्त शर्मा, यशविन्दर सिंह, व गौरव चौहान से बोले सारे जूनियर्स कपड़े उतार दो।
सीनियर छात्रों ने की मारपीट
उन जूनियर्स ने कहा कि सर हम लोग पहले ही प्रथम वर्ष में बहुत ज्यादा रैगिंग दे चुके है। अब तो हम लोगों को बख्श दीजिये। इतने में 8 सीनियर्स गालीगलौज करते हुए बोले कि हम लोग यहां मजा लेने आए हैं। चुपचाप सारे जूनियर्स अपने अपने कपड़े उतार दो। जूनियर्स के द्वारा कपड़े उतारने से मना करने पर उन आठों सीनियर्स ने तीनों जूनियर्स को लात घुसों से मारने लगे। जब जूनियर गौरव चौहान ने सीनियर अभिषेक उपाध्याय को पकड़ा तो सारे सीनियर्स नाराज हो गए।
लाठी डंडों और लोहे की रॉड से पीटा
इस पर आठों सीनियर्स हॉस्टल के अपने कमरों से डंडा, बेल्ट, लोहे की रॉड और लोहे का कड़ा लेकर आए और हम तीनों जूनियर्स को मारना शुरू कर दिया। आरोप है, सीनियर अमन सिंह (ईयर बैक से तृतीय वर्ष) ने जूनियर धीर शशीकान्त शर्मा के सिर पर डंडा मारा जिससे धीर का सिर फट गया और खून बहने लगा। सीनियर अंकित गुप्ता तथा नितिन ने जूनियर यशविन्दर को बेल्ट से एवं कडे से सिर तथा आंख पर मारा है। जूनियर यशविन्दर की हाथ की उगंली पर भी चोट आई है।
जान से मारने की दी धमकी
जूनियर गौरव से सीनियर्स इतने नाराज हो गए कि अभिषेक उपाध्याय उर्फ गुच्ची ने जूनियर गौरव का गला जोर से दबाकर हत्या का प्रयास किया। सीनियर्स अभिषेक उपाध्याय उर्फ गुच्ची के साथ सारे सीनियर्स जूनियर को मारते रहे और कहते रहे कि इन जूनियर्स को इतना मारेंगे कि एचबीटीयू के इतिहास में एक उदाहरण बने। अभिषेक उपाध्याय उर्फ गुच्ची ने कहा मुझे भविष्य का डॉन बनना है। इस घटना का जिक करने पर तीनों जूनियर्स को जान से मारने की धमकी दी गई। जूनियर गौरव के गले पर गला दबाने से ज्यादा चोट आने के कारण वह बार-बार बेहोशी में भी चला जा रहा है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
इस संबंध में नवाबगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि पीड़ित गौरव चौहान की तहरीर पर एचबीटीयू में पढ़ने वाले और छात्रों से रैगिंग के दौरान मारपीट करने वाले 8 छात्रों के खिलाफ हिंसा करने, हत्या का प्रयास, चोट पहुंचाने, शांति भंग करने में जानबूझकर अपमान करने, किसी की सुरक्षा को खतरे में डालने में, धमकाने और यूपी शैक्षिक संस्थानों अधिनियम 2010 में रैगिंग का निषेध की धारा में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 PM
कानपुर में कल यानी 23 नवंबर को उपचुनाव का परिणाम आने वाला है। इससे पहले काउंटिंग को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी... और पढ़ें