यूपी के कानपुर से अमृतसर और कटिहार जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कानपुर के सेंट्रल रेलवे स्टेशन से कटियार और अमृतसर के लिए अब स्पेशल ट्रेन चलेगी...
Special Train in Kanpur : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कटिहार-अमृतसर जाने के लिए अब कानपुर से मिलेगी ट्रेन
Jul 24, 2024 12:05
Jul 24, 2024 12:05
इन दिनों लंबी दूरी की ट्रेनों में काफी वेटिंग चल रही है, जिसकी वजह से यात्रियों को सफर करने में काफी मशक्क्त झेलनी पड़ती है। हालाँकि अब यात्रियों को यह समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी इसके लिए अलग-अलग रूट पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जिसके चलते एक और स्पेशल ट्रेन कटिहार से लेकर अमृतसर चलाई जा रही है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की सुविधा शुरू कर दी गई है, जो यात्री इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं वह इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर रिजर्वेशन करा सकते हैं।
कानपुर से होकर गुजरेगी यह स्पेशल ट्रेन
इस ट्रेन का नंबर 05734 है, जो कटिहार से हर गुरुवार को 25 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी। यह ट्रेन कटिहार से 11:40 पर रवाना होगी जो कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन अगले दिन सुबह 6:30 बजे आएगी। वहीं, यह ट्रेन यहां पर 10 मिनट रुकेगी। इसके बाद यह ट्रेन शनिवार को रात 12:10 पर अमृतसर पहुंचेगी।
जानें ट्रेन का टाइम टेबल
इस तरीके से यह ट्रेन वापसी में 05733 एक्सप्रेस अमृतसर से हर शनिवार को चलेगी। 27 जुलाई से 7 अगस्त तक यह ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन अमृतसर से 4:25 पर चलेगी और कानपुर स्टेशन रात 8:00 बजे आएगी यहां पर 10 मिनट रुकेगी। अगले दिन रविवार को 3:00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
Also Read
22 Nov 2024 08:54 AM
औरैया में एक नाबालिग के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता के पिता पर दबाव बना कर समझौता कर लिया। इस समझौते के बाद से पीड़िता घुट-घुट कर रहने लगी। उसने मां को तैयार किया और थाने पहुंचकर 37 दिन बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। और पढ़ें