Kanpur News : गोली लगने से किशोरी की हुई मौत के मामले में पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, जानें पूरी वजह

गोली लगने से किशोरी की हुई मौत के मामले में पुलिस ने पिता को किया गिरफ्तार, जानें पूरी वजह
फ़ाइल फोटो | श्रेया

Dec 11, 2024 19:40

कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में बीते दिनों गोली लगने से हुई किशोरी की मौत के मामले में अब पुलिस ने किशोरी के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है।

Dec 11, 2024 19:40

Kanpur News : कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में बीते दिनों गोली लगने से हुई किशोरी की मौत के मामले में अब पुलिस ने किशोरी के पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी को आर्म्स एक्ट समेत साक्ष्य को छुपाने और लोक सेवक को गलत जानकारी देने में पुलिस ने ही बादी बनकर बिधनू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पिता को मामले में जेल भेजा जाएगा।

किशोरी ने गोली मारकर की आत्महत्या 
बता दें कि बीते दिनों शुक्रवार को थाना बिधनू के जामू गांव में विनय सिंह चंदेल की बेटी श्रेया ने सुबह 11:30 बजे गोलीमार कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने जब मौके पर जांच पड़ताल की तो पुलिस को मौके पर एक तमंचा बरामद हुआ था। मगर जिस गोली का प्रयोग हुआ वह 312 बोर की निकली थी। इस पर पुलिस की जांच दूसरे एंगल पर चली गई। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो ग्रामीणों से पता चला की छात्रा की गांव में एक युवक से दोस्ती थी। जब उनके अफेयर के बारे में पिता को पता चला तो उसने काफी विरोध किया था। साथ ही बेटी को धमकाया भी था। अगर उसने यह सब खत्म नहीं किया तो किसी के लिए ठीक नहीं होगा। इसके अलावा लड़के के परिवार वालों और विनय सिंह चंदेल के बीच झगड़ा भी हुआ था। लड़का व उसके परिवार वाले बाहर चले गए थे और चार माह बाद फिर से गांव लौटे इसके बाद दोनों परिवारों के बीच फिर से तनाव बढ़ गया था। जिसके बाद यह घटना हो गई।

दूसरे एंगल पर पुलिस ने शुरू की जांच 
जब घटना हुई और पुलिस ने जांच की तो पुलिस ने इस दौरान  पिता विनय सिंह चंदेल पर नजर रखना शुरू किया। इधर पुलिस का दबाव बढ़ता देख घटना में प्रयुक्त तमंचे को छुपाने के लिए मंगलवार को पिता जामू गांव से घाटमपुर पैदल निकल गया। रास्ते में कहीं तमंचा छुपाने के लिए उपयुक्त स्थान की तलाश कर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई।जिसके बाद बिधनू थाने में तैनात एसआई मुकेश कुमार बाजपेई टीम के साथ किसान नगर रोड जामू की ओर चल दिए तभी विनय को पुलिस की टीम ने देखा और विनय को रोककर तलाशी ली। विनय की लोअर  में बाई तरफ खुसा हुआ 315 बोर का एक तमंचा बरामद हुआ।दाहिने जेब से 2 जिंदा कारतूस और 315 बोर नाजायज अदद जिंदा कारतूस 120 बोर व बायी जेब से 120 रुपए बरामद हुए।

झूठा प्रार्थना पत्र देकर विरोधियों पर दर्ज कराना चाहता था मुकदमा 
पुलिस ने उससे लाइसेंस के बारे में पूछा तो वह दिखा नहीं सका। जब उससे अवैध असला रखने का कारण पूछा गया तब विनय ने जवाब दिया कि उसे जान का खतरा है। इसलिए असलाह और कारतूस लेकर चलता है।पुलिस ने जब सख्ती से पूछ की तो विनय ने सच्चाई कबूली। उसने पुलिस को बताया कि उसके पास 12 बोर का एक नाजायज तमंचा और था जिससे उसकी बेटी को गोली लगी थी।उसे विनय ने छुपा दिया था ।अपने विरोधियों के विरुद्ध झूठा प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराना चाह रहा था।विनय ने बताया कि 7 दिसंबर को पुलिस तमंचा बरामद कर चुकी है। तमंचा विनय को किसने सप्लाई किया था इस पर उसने पुलिस से कोई बात नहीं की है।

एडीसीपी साउथ ने दी जानकारी 
इस मामले में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि श्रेया के पिता को गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से अवैध असलाह बरामद हुआ है।आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। जल्द मामले में जांच पूरी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

बाइक से लिफ्ट देने के बहाने युवती से किया रेप, पुलिस घटना की जांच में जुटी

11 Dec 2024 05:41 PM

फर्रुखाबाद Farrukhabad Rape : बाइक से लिफ्ट देने के बहाने युवती से किया रेप, पुलिस घटना की जांच में जुटी

फर्रुखाबाद में युवती बुआ के घर जाने के लिए टेंपो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक रिश्तेदार युवक ने उसे बुआ के गांव तक छोड़ने का झांसा देकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद सूनसान जगह पर बाइक रोककर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद मौके से फरार हो गया था। और पढ़ें