कानपुर कमिश्नरेट की नवाबगंज थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। नवाबगंज पुलिस ने शहर के प्रसिद्ध सर्राफ जुगल किशोर के घर से हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने शातिर चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है।
Kanpur News: पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,सुनार के घर से दोनों ने एक करोड़ से ज्यादा की चोरी की घटना को दिया था अंजाम
Jan 06, 2025 17:50
Jan 06, 2025 17:50
Kanpur News: कानपुर कमिश्नरेट की नवाबगंज थाने की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। नवाबगंज पुलिस ने शहर के प्रसिद्ध सर्राफ जुगल किशोर के घर से हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना का खुलासा किया है। साथ ही पुलिस ने शातिर चोरों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया है। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिये सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों चोरों को गंगा बैराज-बिठूर रोड पर भोपालपुरवा तिराहे पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। जिसके बाद आज पुलिस ने आज दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
30 दिसम्बर की रात हुई थी चोरी
घटना के खुलासे को लेकर प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सेंट्रल ने जानकारी देते हुए बताएं कि नवाबगंज के रहने वाले जुगल किशोर के तीन मंजिला मकान के बोतल में ज्वेलरी की छोटी सी दुकान हैं।30 दिसंबर की देर रात उनके घर के बगल में खाली प्लाट से चोर घुसा और दीवार पर लगा जाल काट कर नीचे आया और रात करीब 1:30 बजे घर में प्रवेश करने के बाद सुबह 4:00 बजे चोरी करके भाग निकला।सर्राफ कारोबारी को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में जब पूछताछ की तो सर्राफ ने एक करोड़ रुपए से जायदा की चोरी की बात बताई।
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दो लोगो को किया गिरफ्तार
जिसके बाद पुलिस ने सर्राफ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बिठूर के ह्रदयपुर के तिसझा गांव के रहने वाले शातिर चोर विश्वनाथ कुशवाहा और चुनीपुर थाना सकीट एटा निवासी दलबीर लोधी को अरेस्ट कर लिया। दोनों के पास से चोरी का जेवरात करीब 265 ग्राम सोना और 4 किलो चांदी समेत 30 लाख के जेवरात बरामद कर लिया।पुलिस ने दावा किया है कि 90 फीसदी माल बराबर हुआ है।सर्राफ ने चोरी हुए माल की अभी तक कोई लिस्ट नहीं दी है। वही सर्राफ अभी भी अपनी बात पर अडिग है और दावा कर रहा है कि करीब एक करोड़ से ज्यादा की चोरी हुई है।पुलिस ने दोनों चोरों को अरेस्ट करने के बाद आज सोमवार को कोर्ट में पेश किया और जेल भेज दिया।
डीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी
डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि दलवीर लोधी शातिर चोर है। उसके खिलाफ इससे पहले भी चोरी समेत अन्य नौ गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।दलवीर और विश्वनाथ कुशवाहा दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी। एक चोरी की केस में दलवीर और उसकी पत्नी आरती जेल में बंद थे, जबकि विश्वनाथ कुशवाहा अपनी पत्नी की दहेज हत्या की केस में जेल में बंद है। दलवीर बीते अक्टूबर को जेल से जमानत पर छूटा और विश्वनाथ 12 दिसंबर को जेल से जमानत पर बाहर आया था। दलवीर को पत्नी को जेल से जमानत पाने के लिए पैसे चाहिए थे,जबकि विश्वनाथ को पत्नी की हत्या की केस में राहत पाने के लिए पैसे की जरूरत थी।इसके चलते दोनों ने मिलकर चोरी का प्लान बनाया।
चोरी का एक्सपीरियंस आया काम
विश्वनाथ सब्जी और अमरूद का काम करता है उसका नवाबगंज मंडी में उठाना बैठा था। इसके चलते उसे पता था कि सर्राफ जुगल किशोर के पास मोटा माल है। विश्वनाथ की रेकी और दलवीर का पुराना चोरी का एक्सपीरियंस काम आया और दोनों ने मिलकर चोरी की साजिश को रचा।दोनों बाइक से पहुंचे और विश्वनाथ बाहर ही था और दलबीर ने पूरी चोरी की घटना को अंजाम दिए इसके बाद बाइक से दोनों भाग निकले।
Also Read
7 Jan 2025 09:33 PM
इटावा सफारी पार्क में दुर्लभ प्रजाति के बारासिंघा की मौत की घटना काफी चिंता जनक है। यह बारासिंघा 15 दिन पहले लखनऊ से लाया गया था। क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते वक्त बारहसिंगा दीवार से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। और पढ़ें