कानपुर कमिश्नरेट की गोविंद नगर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। गोविंद नगर पुलिस टीम ने बीते दोनों ऑटो पार्ट्स कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा किया है।चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कोई और ही नहीं बल्कि घर में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाला ठेकेदार ही निकला।
Kanpur News : ऑटो पार्ट्स कारोबारी के घर हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, जानें किसने दिया था घटना को अंजाम....
Nov 29, 2024 19:48
Nov 29, 2024 19:48
kanpur News : कानपुर कमिश्नरेट की गोविंद नगर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। गोविंद नगर पुलिस टीम ने बीते दोनों ऑटो पार्ट्स कारोबारी के घर हुई लाखों की चोरी की घटना का खुलासा किया है।चोरी की घटना को अंजाम देने वाला कोई और ही नहीं बल्कि घर में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाला ठेकेदार ही निकला। जिसने महिलाओं का सलवार सूट पहनकर अपने एक साथी के साथ घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से कारोबारी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई थी।जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के जरिए डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे चेक करने के दौरान ठेकेदार और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया।साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया।
18 नवंबर की रात हुई थी चोरी
घटना के खुलासे को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि 18 नवंबर की रात को गोविंद नगर के ब्लॉक निवासी ऑटो पार्ट्स कारोबारी मनीष गोयल के घर 15 लाख के जेवरात और कैश चोरी हुए थे। मनीष घर की पहली मंजिल पर रहते हैं। ताला लगाकर परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सुबह करीब 4:00 बजे लौटे तो वे मेन गेट से तो अंदर हो गए लेकिन पहली मंजिल पर बने हिस्से का मेन गेट नहीं खुला। लॉक में तकनीकी खराबी समझ कर दूसरी मंजिल पर रहने वाले भाई के घर में परिवार सो गया। सुबह भी जब लॉक नहीं खुला तो संदेह हुआ देखा की खिड़की खुली हुई थी।खिड़की के रास्ते से भीतर दाखिल हुए तो दंग रह गए।अलमारी का लॉक टूटा हुआ था।अलमारी से लेकर बेड के दीवान का पूरा सामान बिखरा हुआ था। शातिर चोर लॉकर में डेढ़ लाख और करीब 15 लाख के जेवर समेट ले गए थे।
ऑपेरशन त्रिनेत्र के जरिए पुलिस ने चेक किए 150 कैमरे
इसके बाद कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कारोबारी से चोरी की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने लगभग डेढ़ सौ सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें सलवार सूट में एक महिला और उसके साथ नकाबपोश युवक दिखाई दिया,लेकिन महिला की मर्दाना चाल को देखते हुए पुलिस को संदेह हुआ। जब मकान मालिक मनीष को पुलिस ने सीसीटीवी दिखाई तो बताया कि यह शक्ल तो घर में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले सत्यम यादव की तरह लग रही है।इसके बाद पुलिस ने चोरी वाली रात सत्यम की लोकेशन और कॉल डिटेल चेक की तो साफ हो गया कि सत्यम ने ही चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने सत्य को अरेस्ट कर लिया और सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया उसने बताया कि उसने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
सत्यम ने बताया कि उसके साथ में जूही हरि कॉलोनी निवासी आमोद शुक्ला था। पुलिस ने आमोद को भी अरेस्ट कर लिय।पुलिस का चकमा देने के लिए सलवार सूट पहन कर सत्यम चोरी के लिए घर में दाखिल हुआ था,लेकिन पुलिस ने दबोच लिया दोनों के पास से चोरी के जेवरात भी बरामद हो गए हैं।पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।
Also Read
29 Nov 2024 08:04 PM
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां एक युवती की बेरहमी से हत्या करके उसकी पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया। अधजली हालत में रेलवे किनारे शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।सूचना पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच में जुटी ह... और पढ़ें