Kanpur News: प्रधानमंत्री गुरूद्वारे में टेकेंगे मत्था.. फिर करेंगे रोडशो की शुरूआत... कानपुर—बुंदेलखंड को साधने की तैयारी

प्रधानमंत्री गुरूद्वारे में टेकेंगे मत्था.. फिर करेंगे रोडशो की शुरूआत... कानपुर—बुंदेलखंड को साधने की तैयारी
UPT | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

May 04, 2024 09:08

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री के रोड शो के चलते रूट डायवर्जन किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के रोड शो को देखने के लिए कानपुर—बुंदेलखंड से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।

May 04, 2024 09:08

Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कानपुर में रोड शो करने के लिए ​आ रहे हैं। उनके रोड शो की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमटी गुरुद्वारे में मत्थ टेकने के बाद रोड शो करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी साथ में रहेंगे। एक किलोमीटर के रोड शो के जरिए प्रधानमंत्री कानपुर—बुंदेलखंड को साधने का काम करेंगे। आगामी 13 मई को कानपुर—बुंदेलखंड की 10 में से पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।

लोकसभा की तारीखों के एलान के बाद कानपुर—बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो है। भीषण गर्मी को देखते हुए, जनसभा की जगह रोड शो की मांग की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम 5.50 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे। एयरफोर्स स्टेशन से 5:35 पर कार्यक्रम स्थल गुमटी गुरुद्वारा के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5:50 बजे गुरूद्वारा में मत्थ टेकेंगे, इस दौरान दस मिनट तक गुरुद्वारा में ही रहेंगे।

शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो गुमटी गुरुद्वारा से शुरू होगा। खोयामंड़ी ​​स्थित तिराहे पर रोड शो का समापन होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट जाएंगे, और विशेष विमान से दिल्ली के रवाना हो जाएंगे। वहीं, कार्यक्रम से एक घंटे पहले 4:25 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएगे। कानपुर और अकबरपुर संसदीय सीट में आने वाली दस विधानसभा के नेताओं को भीड़ संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
 

Also Read

बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

17 Sep 2024 12:08 AM

फर्रुखाबाद Farrukhabad News : बारावफात जुलूस के बाद दो समुदायों में पथराव, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, DM और SP मौके पर पहुंचे

बारावफात जुलूस निकलने के बाद ब्लॉक मार्ग के पास दो समुदाय के लोगों में हूटिंग को लेकर पथराव हो गया। इस दौरान... और पढ़ें