भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की आज शुक्रवार को कोपरगंज कार्यालय मे एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे कई मुद्दों को लेकर बात हुई और तय हुआ कि दि 29 दिसम्बर को प्रयागराज मे प्रांतीय कार्य समिति व व्यापारी सम्मेलन मे कानपुर से सौ पदाधिकारी शामिल होंगे |
Kanpur News: 29 दिसम्बर को प्रयागराज में होगा प्रांतीय कार्य समिति व व्यापारियों का सम्मेलन,शहर से सौ पदाधिकारी होंगे शामिल
Dec 27, 2024 20:25
Dec 27, 2024 20:25
Kanpur News: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों की आज शुक्रवार को कोपरगंज कार्यालय मे एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे कई मुद्दों को लेकर बात हुई और तय हुआ कि दि 29 दिसम्बर को प्रयागराज मे प्रांतीय कार्य समिति व व्यापारी सम्मेलन मे कानपुर से सौ पदाधिकारी शामिल होंगे। यह भी तय हुआ कि आर टी ओ मे व्याप्त भ्र्ष्टाचार के खिलाफ घऱ घऱ बाजार बाजार से मुख्यमंत्री व केंद्रीय वित्त मंत्री को पोस्टकार्ड भेजो अभियान चलाया जायेगा।
शुरू होगा पोस्टर कार्ड भेजो अभियान
बैठक को सम्बोधित करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि* आर टी ओ मे व्याप्त भ्र्ष्टाचार से ट्रांसपोर्टर, व्यापारी व आम नागरिक परेशान है,कानपुर के लगभग 10 लाख घऱ का हर नागरिक, महानगर का हर व्यापारी उद्यमी व ट्रांसपोर्टर आर टी ओ मे व्याप्त भ्र्ष्टाचार से त्रस्त है इसलिए आर टी ओ विभाग मे व्याप्त भ्र्ष्टाचार के खिलाफ घऱ घऱ बाजार बाजार मे पोस्टकार्ड भेजो अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व इस विभाग के अधिकारियो के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति की जाँच करने की मांग का दूसरा पोस्टकार्ड केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजा जायेगा।इसी तरह स्टेट जी एस टी द्वारा पान मसाला उद्योग के बाहर 24 घंटे निगरानी व लोहा व्यापारियों को परेशान करने का विरोध जारी रहेगा साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक विभाग के अधिकारियो द्वारा खाद्य पदार्थ के व्यापारियों व उद्यमियों के उत्पीड़न के खिलाफ आने वाले नए वर्ष मे आंदोलन शुरू किया जायेगा।
ट्रांसपोर्टर व आम नागरिक सभी आरटीओ से है प्रभावित
बैठक मे महानगर अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने* कहा कि कानपुर महानगर के व्यापारियों व उद्यमियों, ट्रांसपोर्टर व आम नागरिक सभी आर टी ओ से प्रभावित है और इस विभाग मे अभी भी ट्रकों से इंट्री शुल्क के नाम पर अवैध वसूली हो रही है और स्टेट जी एस टी सहित खाद्य सुरक्षा एवं मानक विभाग के अधिकारी व्यापारियों व उद्यामियों को परेशान कर रहे है जिसका विरोध किया जायेगा और नए वर्ष मे महानगर मे बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक मे प्रमुख पदाधिकारियों मे *महानगर कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे, महानगर महामंत्री महेश सोनी, संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित, महानगर युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र, युवा वरिष्ठ महामंत्री सचिन त्रिवेदी, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश आहूजा,हरीश रामचंदानी,कुंदन शर्मा,के सी मुलानी, मोहित तिवारी, अनुराग जायसवाल,अनुज त्रिपाठी, अनिल अवस्थी* आदि थे।
Also Read
28 Dec 2024 11:02 AM
कन्नौज से पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह के चंदन होटल की कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं खोली गई। इस मामले को लेकर बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने डीएम से मुलाकात कर होटल को सीलमुक्त कराने की मांग की है। डीएम ने जल्द ही इसपर फैसला लेने की बात कही है। और पढ़ें