कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए विवि के छात्रों ने महापौर प्रमिला पांडेय को ज्ञापन सौंपा और विवि में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया।
Kanpur News: सीएसजेएमयू में होने वाली इस समस्या को लेकर छात्रों ने महापौर से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग......
Jan 09, 2025 20:48
Jan 09, 2025 20:48
Kanpur News: कानपुर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने आज गुरुवार को महापौर प्रमिला पांडे से मिलकर विश्वविद्यालय कैंपस में ठंड से बचाव को लेकर छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन सौंपा और विश्वविद्यालय कैंपस में अलाव जलवाने को लेकर मांग की।जिसके बाद महापौर ने छात्रों की मांग को देखते हुए 24 घंटे के अंदर अलाव जलवाने को लेकर आश्वासन दिया।
छात्र नेताओ ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कानपुर जिले के साथ साथ कई जिलों के छात्र और छात्राएं रहकर पढ़ाई करते है,लेकिन इस बार की पड़ने वाली कड़ाके की ठंड ने सभी को परेशान कर दिया है।वही विवि में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी ठंड ने परेशान कर रखा है लेकिन ठंड से बचाव को लेकर विवि कैंपस में उचित प्रबंध नहीं है।जिसको लेकर आज छात्र नेता अभिजीत राय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय में अलाव जलवाने की मांग को लेकर महापौर प्रमिला पांडे से मिलने पहुंचे।अभिजीत राय ने बताया कि विश्वविद्यालय खुल गया है और ठंड के साथ शीत लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दूर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठंड में प्रभावित हो रही है।
अलाव को लेकर 24 घंटे का दिया आश्वाशन
महापौर प्रमिला पांडे ने छात्रों की समस्याओं को देखते हुए तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को कानपुर यूनिवर्सिटी परिसर में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि एक दिन के भीतर परिसर में अलाव की व्यवस्था की जाएगी।इस मौके पर छात्र नेता पुष्पांशु सिंह, अनस, अमन वाजपेई, श्रीजल सिंह ,अभिषेक,दीपक समेत अन्य छात्र मौजूदरहे।