सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने किया। शिवपाल सिंह ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारी ध्यान रखें कि हमेशा बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी। सपा सरकार आने पर गड़बड़ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Sisamau By-Election: शिवपाल का अल्टीमेटम अधिकारी याद रखें हमेशा बीजेपी की सरकार नहीं रहेगी, गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के नाम नोट कर लें
Nov 04, 2024 10:14
Nov 04, 2024 10:14
- शिवपाल बोले वरिष्ठ अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराएं।
- अधिकारी ध्यान रखें हमेशा भाजपा की सरकार नहीं रहेगी।
- कार्यकर्ताओं से कहा गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों का नाम नोट कर लें।
- सपा की सरकार आने पर गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई।
शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के नाम नोट कर के दें। सपा की सरकार आने पर उन्हें दंडित किया जाएगा। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सीसामऊ की सीट हाजी मुश्ताक सोलंकी और इरफान की रही है। मुझे उम्मीद है कि यहां की जनता नसीम को विजयी बनाएगी। इस दौरान नसीम सोलंकी की आंखे भर आईं। शिवपाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह घर-घर जाकर नसीम सोलंकी के लिए वोट मांगे।
नसीम के मंदिर जाने पर राजनीति नहीं करना चाहिए
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मतदान वाले दिन आसपास के जिलों के बॉर्डर पर मुस्तैद रहें। गड़बड़ी की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर प्रतिवाद करें। अमेठी से कांग्रेस सांसद और सीसामऊ सीट के पर्वेक्षक किशोरीलाल शर्मा ने नसीम सोलंकी के मंदिर जाने पर छिड़ी राजनीति के सवाल पर कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बिस्मिल्लाह खां गंगा में स्नान कर हनुमान मंदिर में रियाज करते थे। यह वो देश है जहां मंगल कार्यों में बिस्मिल्लाह खां की शहनाई बजती थी।
जमीनी स्तर पर प्रचार जारी
इस लिए मंदिर जाकर पूजा करने के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के कार्यालत के उद्घाटन में बड़ी संख्या में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे थे। पूर्व एमएलसी सुनील साजन ने कहा कि हमारी तैयारी जमीनी स्तर पर चल रही है। जिसमें इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है। मतदाताओं से सीधा संपर्क स्थापित किया जा रहा है।
Also Read
5 Nov 2024 03:30 PM
कानपुर देहात में एक संविदा लाइन मैन एचटी लाइन में चढ़कर फाल्ट को सही कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आ गई, जिसकी चपेट में लाइन मैन आ गया। जिससे उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। नाराज ग्रामीणों और परिजनों ने मुगल रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। और पढ़ें