कानपुर आईआईटी की छात्रा से एसीपी द्वारा किए गए यौन शोषण मामले में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व में गठित हुए एसआईटी की टीम जांच में जुटी है और मामले को लेकर हर पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है।एसआईटी टीम ने आईआईटी पहुंचकर छात्रा के बयान दर्ज किए है।
Kanpur News: आईआईटी छात्रा से यौन शोषण मामले में एसआईटी ने शुरू की जांच, छात्रा के दर्ज किए बयान....
Dec 14, 2024 09:19
Dec 14, 2024 09:19
Kanpur News: कानपुर आईआईटी की छात्रा से एसीपी द्वारा किए गए यौन शोषण मामले में पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के नेतृत्व में गठित हुए एसआईटी की टीम जांच में जुटी है और मामले को लेकर हर पहलु पर बारीकी से जांच कर रही है।शुक्रवार की सुबह एसआईटी टीम आईआईटी कानपुर पहुंची। जहा टीम ने सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया। आईआईटी छात्रा से यौन शोषण के मामले में एसीपी कलेक्टर गंज रहे मोहसिन खान के खिलाफ गुरुवार को ही रेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
पीड़िता के दर्ज किए गए बयान
आईआईटी छात्रा से यौन शोषण के मामले में गठित हुई एसआईटी की टीम ने आईआईटी केंपस पहुंचकर पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज किए। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह साल 2023 में ही एसीपी रहे मोहसिन खान के संपर्क में आ गई थी। उसके बाद लगातार एक साल तक आरोपी कैंपस में ही छात्रा से मिलता रहा और फिर मुझसे दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसा लिया और मुझसे शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया।मुझे जब उसकी सच्चाई पता चली तो उसने मुझे गुमराह कर दी।मोहसिन मुझसे झूठ पर झूठ बोलता था मुझसे पत्नी से तलाक की बात करता था।पर घूमता पत्नी के साथ था। 11 नवंबर की रात को भी कुछ ऐसे ही हुआ।रात को मेरे एक दोस्त ने मोहसिन को अपनी पत्नी के साथ घूमते हुए देखा जब उसने बताया तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। मैं उस रात सोई नहीं इससे पहले उसकी पत्नी के गर्भवती होने का पता चला था तो उसने मुझे गुमराह कर दिया।हर बार मोहसिन गुमराह करता था। 14 नवंबर को मैंने उससे पूछा तो उसने अपने पत्नी के साथ रिश्ते का सच बता दिया।इतना सब कुछ होने के बाद भी मैने हर बार बोला कि सभी के सामने माफी मांग लो और सच कबूल कर लो।मेरे संस्थान और मेरे दोस्तों के सामने जो गलत किया उसे मान लो, लेकिन वह नहीं माना उल्टा मुझे ही पागल करार दिया। मैंने उसे बताया था कि मैं आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जा रही हूं। यह सुनकर वह मुझसे मिलने आया था,लेकिन मैंने दरवाजा नहीं खोला।अगर दरवाजा खोल देती तो उस दिन भी वह मुझे मेन्युपलेट कर लेता। वह रोता रहा लेकिन मैंने मन पक्का कर लिया था। पीड़िता ने कहा कि आईआईटी ने मुझे बेटी मानकर पूरा सहयोग किया हैं। जिसके बाद छात्रा ने कल्याणपुर थाने में एसीपी के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया।जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच को लेकर एसआईटी की टीम गठित कर दी।
साक्ष्य के तौर पर एकत्र किए है इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस
मामले की जांच करने पहुंची एसआईटी टीम के सदस्यों ने आईआईटी कैंपस में कुछ गार्डों व अन्य कर्मियों से भी बातचीत की। जांच के दौरान टीम को सबसे अहम इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस मिले हैं।इसमें रिसर्च स्कॉलर की एसीपी से व्हाट्सएप चैट, कॉल रिकॉर्डिंग ,वीडियो और फोटो समेत तमाम साक्ष्य मिले हैं।यह सभी साक्ष्य पीड़िता ने टीम को उपलब्ध कराए हैं। जांच अफसरों की माने तो यह साक्ष्य आरोपी एसीपी मोहम्मद मोहसिन खान के खिलाफ है। वहीं दूसरी तरफ आईआईटी में पुलिस की एक टीम ने छात्रा के हॉस्टल के बाहर मेस और क्लासरूम समेत कई जगह के सीसीटीवी फुटेज जुटाए।छात्रा के हॉस्टल के रजिस्टर में एसीपी के आने जाने की एंट्री भी साक्ष्य के तौर पर पुलिस ले गई है।जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज को बतौर जांच में शामिल किया है।वहीं दूसरी तरफ छात्रा का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान दर्ज किए गए हैं।अब आज शनिवार को मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज होंगे।
एसीपी कल्यानपुर ने दी जानकारी
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि फील्ड यूनिट टीम आईआईटी कानपुर कैंपस पहुंची थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है।जो भी साक्ष्य हमें मिल रहे हैं, उनके आधार पर केस डायरी तैयार की जाएगी।
पीएचडी फॉर्म में खुद को बताया था आईपीएस
वही पीड़िता द्वारा जो जानकारी लगी है उसमें उसने आरोप लगाते हुए बताया है कि पीएचडी में फॉर्म भरने के दौरान मोहसिन खान ने खुद को आईपीएस शो किया, लेकिन अब पता चल रहा है कि वह पीपीएस अधिकारी है। यहां पर भी उसने झूठ बोला। मोहसिन मुझे अच्छे से जानता है कि ना कभी मैं झूठ बोलती हूं और ना ही किसी से डरती हूं।उसके आने से पहले मैं कहीं पुलिस ऑफिसर के साथ काम भी कर रही थी। फिर उसने इतना बड़ा गेम खेला।
Also Read
14 Dec 2024 03:01 PM
कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में खड़ी सवारियों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और पढ़ें